मारूती को उम्मीद है कि ऐसा करने से कंपनी कार मार्केट के बढ़ते कॉम्पटिशन में सरवाइव कर पाएगी और बायर्स को अट्रैक्ट करके इस फेस्टिव सीजन में सेल्स को एंहांस कर पाएगी.  

इस म्यूजिक एडिशन में मिल रहे हैं 10 एडिशनल फीचर्स जो इसे रेग्युलर ऑल्टो से डिफरेंट और खास बनाते हैं. इसमें मिलेगा यूएसबी और 4फ्रंट स्पीकर्स के साथ जेवीसी एमपी3 प्लेयर, 4 इंच फ्रंट स्पीकर्स, एम्बियंट लाइटिंग, नए सीट कवर्स, स्टीयरिंग कवर और युनिवर्सल मैट्स.

लुक को चेंज करने के लिए बॉडी ग्राफिक्स भी दिए गए हैं जो इसे म्यूजिक एडिशन का फील देते हैं और ये रेग्युलर ऑल्टो में देखने को मिलते हैं.इसके अलावा इसमें रियर स्पॉइलर्स और मड फलैप्स भी दिए गए हैं.

कंपनी ने अभी तक इस कार की प्राइस के बारे में कुछ खास रिवील नहीं किया है पर ये उम्मीद की जा रही है कि इसका प्राइस स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ा ज्यादा ही होगा. ये भी स्पेक्यूलेट किया जा रहा है कि ये फीचर्स डीलर लेवल पर दिए जाएंगे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk