सुधीर गौतम
कम से कम हिंदुस्तान में क्रिकेट प्रेमी जितना अपने देश के खिलाड़ियों और अपनी क्रिकेट टीम के बारे में जानते हैं उतना ही वे टीम इंडिया और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर गौतम के बारे में जानते हैं। सुधीर को सचिन बेहद प्यार करते थे और वे टीम इंडिया का सर्पोट करते हुए 2003 से उनके साथ देश विदेश घूम चुके हैं। इतने सालों से अपने सीने पर Tendulkar 10 लिख घूमने वाले इस शख्स ने अब सचिन के रिटायरमेंट के बाद miss you Tendulkar 10 लिखना शुरू कर दिया है। सुधीर बिहार में मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

राम बाबू
सुधीर को मिलने वाले प्यार और सम्मान ने मोहाली के राम बाबू को क्रिकेट के लिए अपना प्यार दुनिया के सामने लाने के लिए प्रोत्साहित किया। महेंद्र सिंह धोनी का ये दीवाना भारत के हर मैच के दौरान जिसमें धोनी खेल रहे होते हैं अपने सीने पर उनका नाम लिख कर मौजूद रहने की कोशिश करता है। वैसे ये आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का फैन है।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

पर्सी अभयशेखर
श्रीलंका के अभयशेखर जब अपनी टीम को सर्पोट करने के लिए मैदान पर आते हैं तो कहीं से भी एक फैन नहीं लगते। उनका लुक देख देख कर ऐसा ही लगता है कि वे श्रीलंकाई टीम के सदस्यों में से एक हैं। 76 साल के हो चुके पर्सी पिछले पचास से ज्यादा सालों से से बाउंड्री पर खड़े होकर अपनी टीम को चियर करने हर जगह श्रीलंकन टीम के साथ देखे जा सकते हैं। हाथों में अपने देश का झंडा थामे पर्सी को उनकी फनी राइम्स के लिए भी जाना जाता है।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

चौधरी अब्दुल जलील बोले तो (चाचा क्रिकेट)
पाकिस्तान के रहने वाले चौधरी अब्दुल जलील को क्रिकेट के शौकीन चाचा क्रिकेट के नाम से जानती हैं। लाहौर पाकिस्तान का ये शख्स पहली बार 1980 में शारजाह में होने क्रिकेट मैचों के दौरान दिखाई पड़ा। बाद में उसकी उत्साहित करने वाली मौजूदगी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश की टीम के विदेशी दौरों पर उसे स्पांसर करना शुरू कर दिया।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

मोहम्मद बशीर बोजाई
क्रिकेट ये सुपर फैन दूसरों सेकुछ अलग है। मोहम्मद बशीर बोजाई नाम का ये शख्स पाकिस्तान में पैदा हुआ, शिकागो का रहने वाला है और उसने एक हिंदुस्तानी लड़की से शादी की है। इसके अलावा बशीर महेंद्र सिंह धोनी का दीवाना है पर उतना ही जबरदस्त पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सर्पोटर है। वो दोनों के लिए चियर करता है। बशीर सबसे पहले चर्चा में आये जब वो 2014 में टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान बंग्लादेश में दिखाई दिए। इसके बाद वो वर्ल्ड कप के दौरान भी नजर आये। हालाकि बशीर पाकिस्तान के हर मैच में शामिल नहीं होते पर आईसीसी के करीब करीब हर उस मैच में दिखाई देते हैं जिसमें इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने होते हैं।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

शोएब अल बुखारी
आज बांग्लादेश की टीम जिस मुकाम पर है कुछ सालों पहले यहां नहीं थी। इसके बावजूद शोएब अल बुखारी हमेशा से उनको सर्पोट करने के लिए मौजूद रहते थे। शरीर पर बांग्लादेश के फ्लैग की धारियां बनाये शोएब किसी शेर की तरह स्टेंडस से अपनी टीम को झंडा लहराते हुए चीख चीख कर सर्पोट करते हैं। उनका लुक देख कर कभी कभी लगता है कि वो भारत के सुधीर गौतम से प्रभावित हैं। हालाकि उनकी आवाज तीखी और लुक थोड़ा अजीब होता है पर बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो जानते हैं कि भले ही मैच का अंजाम कुछ भी हो उनके सर्मथन के लिए एक चेहरा जानी पहचानी बंगाली भाषा में चीखता हुआ हमेशा मौजूद रहता है।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

ग्रेवी
लेबॉन केनेथ ब्लैकबर्न लीवेलटाइन बुकानन बेंजामिन यानि ग्रेवी एंटीगुआ वेस्टइंडीज के रहने वाले हैं। क्रिकेट के बड़े फैन ग्रेवी को वेस्टइंडीज में सबसे बड़े इंटरटेनर के तौर पर जाना जाता है। एंटीगुआ रीक्रिएशन ग्राउंड पर अपनी टीम को चीयर करते हुए ग्रेवी को शानदार डांस प्रस्तुत करते हुए अक्सर देखा जा सकता है।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

धर्मवीर सिंह पॉल
बचपन में पोलियो का शिकार होने के कारण दोनों पैरों के बेकार होने के बावजूद धर्मवीर सिंह पॉल अपने दोनों पैरों के सहारे चलते हैं। साल 2004 से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम को सर्पोट करने वाले धर्मवीर को उनकी ये मजबूरी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए से मैदान पर पहुंचने से नहीं रोक पाती। उन्हें टीम इंडिया का बारहवां खिलाड़ी भी कहा जाता है। वे बांउंड्री के पास से भारतीय क्रिकेट टीम को चियर करते हुए कभी देखे जा सकते हैं।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

ल्यूक गिलियन
ऑस्ट्रेलिया के प्रबल सर्मथक ल्यूक गिलियन लंदन के एक रेस्ट्रां में शेफ कार काम करते हैं। उनका काम उन्हें हर मैच में ऑस्ट्रेलिया को सर्पोट करने के लिए सफर करने की इजाजत नहीं देता। इसका ल्यूक को कोई खास अफसोस नहीं है, क्योंकि वो वनडे और टी20 मैच के फैन नहीं हैं। वे सिर्फ टेस्ट मैच ही देखते हैं, इसलिए जब भी ऑस्ट्रेलिया सफेद कपड़ों में मैदान पर उतरती है, अपने देश का राष्ट्रगीत गाते हुए हाथ में झंडा लहराते ल्यूक वहां दिख जाते हैं। ल्यूक ने और ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई सर्मथक जुटाने के लिए ‘Wavin the flag’  नाम से अपनी वेब साइट भी बनाई है।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

लैरी
एंड्री रेफ्ट्रे यानि लैरी फैन्स की इस दुनिया में नए सदस्य हैं। आयरलैंड को सर्पोट करने वाले लैरी पहली बार 2015 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चियर करते दिखे। ऑस्ट्रेलिया में लेक्चरर लैरी क्रिकेट मैच के दौरान एक अलग ही शख्स बन जाते हैं जो परी तरह आयरिश है और एक हाथ में बियर का गिलास और दूसरे हाथ में वर्ल्ड कप का रिप्लिका लिए पहली बार दिखा था। आयरलैंड के विदेश दौरे कम होते हें पर जब भी होते हैं लैरी अपनी बनाना जैसी कॉस्ट्यूम में अब वहां मौजूद रहते हैं। वो अपने फनी गिग्स से क्रिकेट को और भी मजेदार बनाते हैं खासतौर पर न्यूजीलैंड में जहां क्रिकेट बेहद खामोशी और अनुशासन से खेला जाता है।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

कार्ल ट्यूसर
शायद लैरी से प्रभावित होकर कंगारू की कास्ट्यूम में सजे कार्ल ट्यूसर ऑस्ट्रेलिया के सुपर फैन बन कर खुद एक सेलिब्रिटी स्टेटस पा जायेंगे ये उन्होंने भी नहीं सोचा था। वे काफी तेज आवाज में चिल्ला कर अपनी टीम को इंस्पायर करने की ताकत रखते हैं।

मिलिए क्रिकेट के अजब गजब फैंस से

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk