सिडनी (पीटीआई)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी ने बुधवार को एक ऐसी टीम का चुनाव किया, जो उनकी विरोधी होगी। हसी ने इसे 'Best of Enemies' XI नाम दिया। इस टीम में कंगारु खिलाड़ी ने दुनिया भर के उन 11 प्लेयर्स का चुनाव किया जिनके सामने खेलना आसान नहीं था। इस टीम में तीन भारतीय भी है। जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली का नाम है।

सहवाग को बनाया ओपनर

2005 से 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले हसी ने "द अनप्लेबल पॉडकास्ट" पर टेस्ट क्रिकेट में उनके खिलाफ खेले जाने वाले विरोधियों की सर्वश्रेष्ठ इलेवन चुनी। 44 साल के हो चुके हसी ने इस टीम में ओपनर्स की जिम्मेदारी वीरेंद्र सहवाग और ग्रीम स्मिथ को दी। वीरू जहां अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं वहीं स्मिथ काफी शानदार बल्लेबाज हैं। इस बैटिंग लाइन अप में ब्रायन लारा, तेंदुलकर, कोहली, जैक्स कैलिस और कुमार संगकारा भी शामिल हैं। हसी ने तेंदुलकर और कोहली को क्रमश: चौथे और पांच नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना।

गेंदबाजों में इन्हें चुना

गेंदबाजों की बात करें तो हसी ने ये जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन और स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन गेंदबाजी का दी। ऑस्ट्रेलियाई ने कहा कि उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व साथी खिलाड़ी एमएस धोनी को छोडऩा मुश्किल था। उन्होंने अपने फैसले को सही ठहराया, यह कहते हुए कि धोनी का क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं रहा। ऐसे में उनकी जगह कुमार संगकारा को लिया।

धोनी को इसलिए नहीं दी जगह

हसी कहते हैं, 'मुझे कुमार संगकारा, एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स के बीच किसी एक को चुनना था। मगर धोनी और एबीडी सीमित ओवरों के खेल में बिल्कुल फिट बैठते हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में संगकारा का काफी प्रभाव था।" माइकल हसी के 'बेस्ट ऑफ दुश्मन' ङ्गढ्ढ ये है: वीरेंद्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक कालिस, कुमार संगकारा, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk