स्टार्ट अप्स को करेगा प्रोत्साहित
देश में स्मार्ट शहरों की परिकल्पना को जमीन पर उतारने के लिए माइक्रोसाफ्ट इन स्टार्ट अप्स को हर तरह की मदद देगी। इसके अलावा माइक्रोसाफ्ट ने ई-कामर्स से जुड़ी तीन कंपनियों से साथ भागीदारी के साथ साथ देश में साफ्टवेयर प्रो 4 लैपटाप को जनवरी में भारत में उतारने का ऐलान भी किया। 'Future Unleashed' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला गुरुवार को मुंबई पहुंचे। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नडेला ने यहां कंपनी के भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। नडेला ने कहा कि भारत के स्टार्ट अप्स के लिए ऐसा प्रोग्राम बना रही है जो सिंगल प्लेटफॉर्म के जरिये शहरी इलाकों में बढ़ती समस्याओं को तकनीक के जरिये दूर करेगा। नडेला ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट का यह प्रोजेक्ट पीएम मोदी के स्मार्ट सिटीज के विजन से जुड़ा है।

हर जगह होगी कंम्प्यूटिंग
नडेला ने कम्प्यूटिंग को ही फ्यूचर बताते हुए कहा कि आने वाले दस साल में हमारी जिंदगी में कम्प्यूटर की अहमियत और बढ़ जाएगी। हर जगह कम्प्यूटिंग होगी। कम्प्यूटिंग ही फ्यूचर है।माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने आईफोन पर माइक्रोसॉफ्ट के टूल्स का डेमो दिया। उन्होंने बताया कि Lumia 950XL फोन अगले कुछ महीनों में भारत में उपलब्ध होगा। नडेला ने कहा, हम फोन से फुल पीसी एक्सपीरियेंस देने की दिशा में काम कर रहे हैं। windows continuum का भारत जैसे बाजार में भविष्य है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इंडस्ट्रियल एरिया को स्मार्ट बनाना चाहती है। इसके अलावा, एजुकेशन सेक्टर में तकनीक के इस्तेमाल पर जोर है। स्मार्ट सिटी बनाना क्षमता बढ़ाना है। हम स्मार्ट गांव भी बनाना चाहते हैं। कारोबारी आनंद महिंद्रा ने कहा कि गांधी के सपने के मुताबिक लोकल कम्युनिटी को मजबूत बनाना ही भविष्य है।

टेक्नोलॉजी के नजर में भारत
माइक्रोसाफ्ट इंडिया के प्रमुख भास्कर प्रमाणिक ने कहा कि कंपनी भारत में 25 साल पूरे करने का जश्न 'Future Unleashed' के तौर पर मना रही है। इसका मकसद आइडियाज और उनसे जुड़ी कहानियों पर चर्चा करना है। इस इवेंट का मुख्य मुद्दा है- भारत में हाल ही में खोले गए Microsoft के एक्टिवेटेड डाटा सेंटर। इस इवेंट के दौरान Microsoft के क्लाउड प्लेटफॉर्म पर फोकस होगा। सुनकर यह अचरज नहीं होना चाहिए कि कंपनी के CEO बनने से पहले नडेला Microsoft के क्लाउड प्लेटफॉर्म के इन्चार्ज थे। इस कार्यक्रम में नडेला के अलावा देश के कई प्रमुख उद्योगपति भी शिरकत कर रहे हैं। इनमें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, टाटा ग्रुप के मुकुंद राजन और एक्सिस बैंक की एमडी व सीईओ शिखा शर्मा हैं। इनके साथ ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी यहां पहुंचे हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk