- एमएमएमयूटी में एडिटोरियल बोर्ड के एनुअल इवेंट उद्गार का सेकेंड डे

- आई नेक्स्ट है इस इवेंट में एसोसिएट पार्टनर

GORAKHPUR : सजने-धजने के साथ स्टाइलिंग का शौक तो हर किसी को होता है। इसके लिए चाहे ड्रेस को किसी अलग स्टाइल में पहनना हो, या फिर हेयर की स्टालिंग किसी अलग वे में करनी हो। हेयर स्टाइलिंग लुक को और बेहतर करने के लिए सबसे जरूरी है। बडिंग इंजीनियर्स इस काम में कितने काबिल हैं, इसे परखने के लिए हेयर स्टाइलिंग कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें 80 टीम्स ने पार्टिसिपेट किया। इवेंट कोऑर्डिनेटर इशा श्रीवास्तव ने बताया कि इस इवेंट में एक टीम में दो मेंबर्स अलाउड थे। इसके रिजल्ट्स क्लोजिंग सेरेमनी में डिक्लेयर किए जाएंगे। आई नेक्स्ट इस इवेंट में एसोसिएट पार्टनर है।

'लाइवली फेस' में भ्0 पार्टिसिपेंट्स ने दिखाया हुनर

एमएमएमयूटी में ऑर्गेनाइज एडिटोरियल बोर्ड के एनुअल इवेंट उद्गार के दौरान 'लाइवली फेस' (फेस पेंटिंग) कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें भ्0 पार्टिसिपेंट ने अपनी लक आजमाई। वहीं कार्ड मेकिंग कॉम्प्टीशन में फ्0 टीम्स के बीच बेस्ट बनने की जद्दोजहद हुई। वहीं क्विजायर में स्टूडेंट्स की जनरल नॉलेज परखी गई। इस एनुअल इवेंट की क्लोजिंग सेरेमनी संडे को ऑर्गेनाइज की जाएगी।