लोकेशन टे्रस के लिए नंबर्स
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया ने अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों से अपने फैमिली मेंबर्स, रिलेटिव्स और फ्रेंडस की लोकेशन पता की जा सकती है। यही नहीं उन्होंने इमरजेंसी अलर्ट सर्विस, वॉटर, फूड के साथ ही कॉलिंग बूथ और फ्री टॉकटाइम तक की सर्विस मुहैया कराई है। जिससे कि इसमें फंसे लोगों की हर संभव मदद हो सके। एयरटेल ने चमोली जिले के जोशीमठ एरिया, रुद्रप्रयाग के फाटा और गुप्तकाशी और देहरादून के श्रीनगर और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में मौजूद आईटीबीपी कैंप में एयरटेल कॉलिंग बूथ लगाए हैं।

फ्री टॉक टाइम भी
इसके साथ ही उस एरिया में फंसे एयरटेल यूजर्स को 50 मिनट का टॉक टाइम भी मुहैया कराया है। इस ऑफर का फायदा उत्तरकाशी, रुद्र प्रयाग, चमोली और टिहरी गढ़वाल के सभी विजिटिंग यूजर्स को होगा। वहीं वोडाफोन ने भी अपने 40 हजार यूजर्स को 10 रुपए के छोटे रीचार्ज का टॉकटाइम मुहैया कराया है।

रेग्युलर एसएमएस और अलर्ट सर्विस
एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया ने अपने यूजर्स के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसके साथ ही वह अपने यूजर्स को रेग्युलर एसएमएस एलर्ट के थ्रू अवेयर भी कर रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर्स को भी एसएमएस के थ्रू सभी यूजर्स के पास भेज रहे हैं, जिससे कि उनके जानने वालों का लोकेशन पता करने में उन्हें कोई परेशानी न हो।

हेल्पलाइन नंबर्स
नेटवर्क        हेल्पलाइन
बीएसएनएल   1503
एयरटेल        09818003057, 09958976317
आईडिया       08191999999, 08191999998
वोडाफोन       09759001234, 09759101234

 

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in