लॉस एंजिल्स (आईएएनएस)। लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने बुधवार को अपने नए स्मार्टफोन 'मोटो रेजर' को लांच किया। इसके साथ ही लंबे समय से चला आ रहा कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टाफोन की लांच का इंतजार खत्म हो गया। इस वर्टिकल फोल्डेबल स्मार्टफोन में कई खूबियां मौजूद हैं।
कीमत
मोटोरोला का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन 'मोटो रेजर' 1500 डॉलर की कीमत वाला है। यह डिवाइस अमेरिका में 26 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलबध होगी व अभी वेरिजॉन के लिए एक्सक्लूसिव है।
भारत में कब लांच होगा 'मोटो रेजर'
अभी भारत में इसकी लांच डेट सामने नहीं आई है। बहरहाल कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फोल्डेबल फोन के लिए रजिस्ट्रेशन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि अन्य बाजारों के साथ इसे भारत में भी जल्दी ही लांच किया जाएगा।
फोन के फीचर
अगर फीचर्स की बात की जाए तो, मोटो रेज़र में दो स्क्रीन हैं, एक अंदर जबकि दूसरा बाहर की तरफ है। जब डिवाइस अनफोल्ड करते हैं तो 6.2-इंच के आकार का लचीला OLED डिस्प्ले नजर आता है। जब फोन को फोल्ड किया जाता है तो बाहर की तरफ इसमें 2.7 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 4: 3 का आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है।
कैमरा
डिवाइस के बाहर के क्विक व्यू डिस्प्ले में 16MP का कैमरा शामिल है जो उपयोगकर्ताओं को फोन के फोल्ड होने पर सेल्फी क्लिक करने की सुविधा देता है। वही अनफोल्ड करने पर यही 16MP का कैमरा रियर कैमरा में बदल जाता है। 16MP कैमरा में EIS, डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस, लेजर AF और कलर कोरिलेटेड टेंप्रेचर (CCT) डुअल LED फ़्लैश जैसे फीचर्स हैं। फोन 5MP का एक और कैमरा है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी है।
Samsung Galaxy S11: तीन साइज और 5 वेरिएंट में आएगा सैमसंग का नया गैलेक्सी एस 11
सॉफ्टवेयर व बैटरी
अगर सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो, Razr एंड्रॉइड 9 पाई पर चलता है और 15W क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2510mAh की बैटरी है। बॉक्स में शामिल चीजों में एक वायरलेस चार्जर, रेज़र ईयरबड, यूएसबी-ए से यूएसबी-सी चार्जिंग केबल, एक पावर ब्रिक और यूएसबी-सी से 3.5 मिमी ऑडियो पोर्ट डोंगल है।
Posted By: Vandana Sharma
Technology News inextlive from Technology News Desk