कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। इस तस्वीर में नेहा बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही। अचानक नेहा की प्रेग्नेंसी वाली फोटो सामने देख लोग हैरान हैं। नेहा और रोहनप्रीत दोनों ने यह तस्वीर अपने-अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इसमें आप देखेंगे कि नेहा और रोहन दोनों बेबी बंप पर हाथ रखे खड़े हैं। तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने हालांकि प्रेग्नेंट के बारे में नहीं लिखा मगर उन्होंने कैप्शन दिया, 'ख्याल रखा कर'।

नेहा के पति ने किया ये कमेंट
इस पोस्ट पर नेहा के पति रोहन ने कमेंट किया, 'अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू।' वहीं नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने कहा कि, 'मैं अब मामा बन जाउंगा।' हालांकि इस तस्वीर पर प्रेग्नेंसी की बात किसी ने नहीं लिखी। ऐसे में फैंस के मन में थोड़ा संदेह है। कई यूजर्स ने सवाल किया कि क्या सच में नेहा प्रेग्नेंट हैं?

इसी साल अक्टूबर में हुई थी शादी
नेहा की इस पोस्ट पर कई लोगों ने बधाईयां देना भी शुरु कर दिया है। एक्ट्रेस एली एवराम ने जहां 'बधाई हो' बोला, वहीं कुछ अन्य सितारों ने भी नेहा की बेबी बंप तस्वीर पर 'बधाई' दी। नेहा और रोहन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। यह दोनों एक म्यूजिक वीडियो में मिले थे। उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किया और फिर अक्टूबर में शादी की। बता दें रोहन पत्नी नेहा से करीब 10 साल छोटे हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk