दूसरी बार मंडरा रहा खतरा

संडे को अर्जेंटिना ने एशियाई चैंपियन साउथ कोरिया को 5-0 से हराकर हॉकी व‌र्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है. अर्जेंटिना की इस जीत के असली हकदार टीम के पेनाल्टी कॉर्नर एक्सपर्ट गोंजालो पेलाट हैं जिन्होंने तीन गोल दागे. चार मैचों में नौ अंक पाकर अर्जेटीना फिलहाल ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से आगे है. वहीं जर्मनी पर व‌र्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार सेमीफाइनल से पहले ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. नीदरलैंड्स के चार मैच में जीत हासिल कर 12 अंक जुटाए हैं और वो सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली इस व‌र्ल्ड की पहली टीम बन गई है. दिन के लास्ट मैच में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 7-1 से रौंद दिया.

बाहर होने की कागार पर

अर्जेंटिना को जीत दिलाने वाले पेलाट ने सातवें मिनट तक दो पेनाल्टी कॉनर्स को गोल में तबदील कर अर्जेटीना को बढ़त दिला दी थी. लुकास विला ने फील्ड गोल किया. इसके बाद पेलाट ने 20वें मिनट में चौथा गोल करके हाफ टाइम तक अर्जेटीना को 4-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में गुलिरेमो शिकेनडेंज ने अर्जेटीना के लिए पांचवां गोल किया. दो बार की चैंपियन जर्मनी ने न्यूजीलैंड को 5-3 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की. उसके चार मैचों में छह अंक है. नीदरलैंड्स और अर्जेटीना से मिली हार ने उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर धकेल दिया है. अब तक सिर्फ 1971 विश्व कप में जर्मनी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा था.