नेल पेंट करने के इस नए ट्रैंड में ट्रेडिशनल डिज़ाइन को एकदम उलट दिया है. पहले जहां नेल टॉप को खाली छोड़ा जाता था वहीं इस नए स्टाइल में  नेल टॉप को डीप मैट शेड्स के नेल कलर या ग्लासी कलर से पेंट किया जाता है.

नेल आर्ट का ये डिज़ाइन लंबे नेल्स या फिर ऑलमंड शेप नेल्स पर बहुत अच्छा लगता है.

Paint your nails in ‘Half moon’ styleNail art

  • सबसे पहले नेल्स को न्यूड कलर से कोट करें और इसे ड्राय होने क लिए छोड़ दें.
  • फर्स्ट कोट के ड्राय हो जाने के बाद नेल के नीचे वाले मून पार्ट को नेल गाइड लगाकर ब्लॉक कर दीजिए. 
  • अब आप अपने मन पसंद कलर से आप नेल को पेंट कर लीजिए. इस बार नेल कलर करने के लिए दो कोट कीजिए.
  • नेल कलर ड्राय हो जाने पर फाइनली नेल पर शाइन कोट करिए. 

इन ट्रैंडी पैटर्न्स में नेल्स को आप अपनी ड्रेस के हिसाब से कलर कर सकते हैं. चाहे वो ड्रेस के कांट्रॉस्ट हो या फिर उससे मैचिंग, ये आपकी च्वाइस है.

इसके अलावा इस पैटर्न के साथ कुछ और एक्सपेरिमेंट करके आप नेल्स को दे सकते हैं और फंकी लुक.

Nail artNeon orange & shiny blue

बेस कोट से स्टार्ट कीजिए. नेल्स के टिप्स पर नियॉन ऑरेंज या शाइनी ब्लू अप्लाई किजिए.

लास्ट में पेल पिंक से टॉप करके फाइनल टच दीजिए.

Deep blue half moon

ग्लॉसी फ्लेश टोंड नेल लैक्योर(जल्दी सूखने वाला लिक्विड जो शाइन के लिए अप्लाई किया जाता है) से अपने नेल्स को ईवेनली कोट कीजिए. नेल के बेस में डीप ब्लू या फिर ब्लैक कलर से हॉफ मून बनाएं. हाई शाइन के लिए नेल कलर सूख जाने पर फाइनल कोट कर दीजिए.

Texture & colour contrast

ये ट्रेंड भी काफी पॉपुलर है. इसमें कलर और टेक्सचर का कांट्रास्ट किया जाता है. इस तरह नेल कलर करने के लिए सबसे पहले नेल्स पर क्लीयर बेस कोट लगाएं और उसके बाद उसके ऊपर नेल्स की टिप्स पर मैट डीप लैक्युअर लगा दें.