साल 2012 के 'स्मार्ट फ़ोन वॉर' की शुरुआत पांच सिंतबर से न्यूयॉर्क से होने वाली है.

इस दिन कभी मोबाइल हैंडसेट की दुनिया का बेताज बादशाह रहा नोकिया इस सैगमेंट में एक बार फिर अपने पैर जमाने का प्रयास करेगा.

Nokia smartphones


नोकिया विडोंज़ 8, पांच सितंबर
नोकिया न्यूयॉर्क में अपने बहु प्रतीक्षित विडोंज़ फ़ोन 8 को दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है.

कहा जा रहा है कि विडोंज़ 8 स्मार्ट फ़ोन बिना तार के चार्जिंग और नोकिया की विशिष्ट प्योरव्यू कैमरे टेकनोलॉजी होगी. सैमसंग और ऐपल के बीच स्मार्टफ़ोन के शीर्ष पर रहने के लिए चल रही जंग के बीच नोकिया काफ़ी पिछड़ गया है.

इस वर्ष अप्रैल में सैमसंग ने नोकिया से दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फ़ोन कंपनी होने का तमगा छीन लिया है. नोकिया 14 साल तक दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रही.

ऐसे में कंपनी के बढ़ते वित्तीय घाटे को काबू में करने के लिए विडोंज़ 8 को काफ़ी अहम माना जा रहा है.

पिछले साल ल्यूमिया श्रृंखला के लॉन्च से कंपनी को काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन इसने भी नोकिया को निराश ही किया.

Motorolla smartphone


पांच सितंबर: मोटोरोला/वेरीज़ॉन
पांच सितंबर को ही मोटोरोला/वेरीज़ॉन अमरीकी बाज़ार के लिए एंड्रॉयड फ़ोन बाज़ार में उतारेगी.

गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफ़ॉर्म की स्मार्टफ़ोन में बाज़ार में बड़ी धाक है. दुनिया में 68 प्रतिशत स्मार्ट फ़ोन इसी तकनीक पर चलते हैं.

अटकलें है कि मोटोरोला के एंड्रॉयड फ़ोन में ऐज-टू-ऐज डिस्पले होगा और इस पर 4जी नेटवर्क भी काम कर सकेगा.

हालांकि ये साफ़ नहीं है कि मोटोरोला के इस फ़ोन में एचडी डिस्पले होगा कि नहीं.

इसके नाम को लेकर भी कई अटकलें है. कुछ वेबसाइट कह रही हैं कि इस फ़ोन का नाम रेज़र एम 4जी होगा लेकिन कंपनी के आमंत्रण में इसका कोई ज़िक्र नहीं है.

Amazon smartphone

छह सितंबर: अमेज़न ( सेंटा मोनिका )
छह सितंबर को अमेज़न सेंटा मोनिका में अपने किंडल फ़ायर 2 टेबलैट को लॉन्च करने जा रही है लेकिन ख़बर ये नहीं है.

ये अटकलें ज़ोरों पर हैं कि इसी लॉन्च के दौरान अमेज़न एक सरप्राइज़ देने वाला है. और ये हो सकता है मोबाइल हैंडसेट.

अमेज़न की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी नहीं है लेकिन छह सितंबर को वो कुछ तो ऐसा पेश कर सकता है जिससे स्मार्ट फ़ोन बाज़ार में हलचल मच सकती है.

HTC Smartphones

ऐपल आईफ़ोन 5, बारह सितंबर?
स्मार्ट फ़ोन बाज़ार का सबसे स्मार्ट खिलाड़ी ऐपल अपने विख्यात आईफ़ोन का पांचवा हैंडसेट बाज़ार में ला रहा है.

हालांकि कंपनी की तरफ़ से मीडिया को आए आमंत्रण में गोल-मोल शब्दों में लिखा है - इटज़ ऑलमोस्ट हेयर - लेकिन तय है कि बात आईफ़ोन 5 की ही हो रही है.

माना जा रहा है कि आईफ़ोन 5 का स्क्रीन आईफ़ोन 4 से बड़ा होगा.

विश्लेषकों को यक़ीन है कि कई लोगों ने फ़िलहाल नया मोबाइल ख़रीदने का फ़ैसला टाल दिया है क्योंकि वे ऐपल के नए फ़ोन का इंतज़ार कर रहे हैं.

Smartphone18 सितंबर; मोटोरोला ( लंदन)
मोटोरोला लंदन में अपने आने वाले इंटेल के प्रोसेसर वाले स्मार्टफ़ोन के बारे जानकारी देगा.

इस स्मार्ट फ़ोन के बारे में भी अधिक जानकारी नहीं है.

वैसे भी ज़बर्दस्त प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कोई भी कंपनी लॉन्च से पहले अपने पत्ते नहीं खोलती.

19 सितंबर; एचटीसी (9 न्यूयॉर्क)
एचटीसी स्मार्ट फ़ोन बाज़ार का एक बेहद स्मार्ट प्लेयर है और उपभोक्ता इसके डिस्पले के कायल हैं.

अब ये मोबाइल कंपनी 19 सिंतबर को अपना पहला विडोंज़ 8 फ़ोन बाज़ार में लाने जा रही है.

अपने प्रतिद्वंद्विंयो की ही तरह एचटीसी भी लॉन्च से पहले अपने उत्पाद के बारे में कुछ भी जानकारी मुहैया नहीं करवा रही है.