कानपुर। Australia Tour of India 2020 नए साल की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया के बीता साल 2019 काफी खास रहा था। विराट सेना चाहेगी कि 2020 भी उनके लिए यादगार रहे। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का क्रिकेट सफर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगा। इसके बाद विराट का सामना कंगारुओं से होगा। बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम जनवरी के मध्य में भारत दौरा करेगी। कंगारुओं को भारत में भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

14 जनवरी से होगी शुरुआत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से होगी। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में आयोजित होगा। वहीं तीसरा अौर अंतिम मुकाबला 19 जनवरी को बंगलुरु में खेला जाएगा। बता दें ये सभी डे-नाइट मैच होंगे जो भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरु होंगे।

पिछली बार भारत को हराया था

पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम जब वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी जो 2019 विश्व कप से पहले खेली गई थी। उस सीरीज में कंगारु 0-2 से पिछड़े हुए थे। मगर बाद में मेहमानों ने 3-2 से सीरीज जीतकर भारत को बड़ा झटका दिया था। बता दें डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ भी गेंद से छेड़छाड़ कांड के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पहली बार भारत का दौरा करेंगे, दोनों को टीम में उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

एरोन फिंच (कैप्टन), डार्सी शॉर्ट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुछाने, क्रेन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।

भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

मैचसमयजगह
14 जनवरी-भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया2:00:PMमुंबई
17 जनवरी-भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया2:00:PMराजकोट
19 जनवरी-भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया2:00:PMबंगलुरु

Cricket News inextlive from Cricket News Desk