सउदी अरब की है घटना

घटना सउदी अरब की है। जेद्दा शहर में शादी की सेरेमनी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर होटल के कमरे में पहुंचा। पति ने अपनी पत्नी के नजदीक जाने की कोशिश की तो पत्नी ने उसे धक्का देते हुए अपने पास से हटा दिया। उसने कहा कि वह अभी अपने दोस्तों को शादी की बधाई के मैसेज का रिप्लाई कर रही है। पति ने उससे बाद में मैसेज करने को कहा तो वह गुस्सा हो गई।

सुहागरात पति से ज्यादा दोस्तों में बिजी

पत्नी ने जब पति को पास आने पर झटक दिया तो वह साक्ड रह गया कि पत्नी ने उसे इग्नोर कर दिया। उसने उसकी बातों का भी कोई जबाव नहीं दिया। पति ने पूछा क्या उसके लिए उसके फ्रेंड ज्यादा महत्वपूर्ण हैं तो पत्नी ने कहा हां वो उसके लिए ज्यादा इंपॉर्टेंट हैं। इस बातचीत के बाद दूल्हा अपने होटल रूम से बाहर आया और उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।

तलाक में 50 प्रतिशत मामले नवविवाहित जोड़ों के

कोर्ट ने केस को सलाहकार समिति को सौंपा है लेकिन पति अभी भी तलाक पर अड़ा है। सउदी लीगल एक्सपर्ट की मानें तो 50 प्रतिशत तलाक के मामलों में नवविवाहित जोड़े शामिल हैं। अहमद अल माबी ने बताया कि मिस अंडरस्टैंडिंग्स, विचारों में मतभेद और बिना गंभीर सलाह किए शादी का फैसला जैसे कुछ वजहें हैं जो तलाक का कारण बन रही हैं। शादी तब फेल हो जाती है जब वे अपने विश्वास की दीवार को मजबूत नहीं कर पाते।

International News inextlive from World News Desk