9 पैसे सब्सिडी वाले सिलेंडर पर घटाए

नॉन सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर को तेल विपणन कंपनियों ने 61.50 रुपये सस्ता कर दिया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि एक मार्च से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 575 रुपये की जगह 513.50 रुपये का मिलेगा। इससे पहले एक फरवरी को तेल विपणन कंपनियों ने इसके दाम 118 रुपये घटाये थे। वहीं सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 9 पैसे घटाये गये हैं।

पैट्रोल हुआ सस्ता डीजल हुआ महंगा

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की। डीजल के दाम 1.47 रुपये लीटर बढ़ाए गए हैं। डीजल कीमतों में यह महीने में दूसरी वृद्धि है। सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर पर हो गया था। डीजल का दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो गया था। यह जानकारी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने दी है। पेट्रोल मूल्य में यह लगातार 7वीं कटौती है। 18 फरवरी को भी पेट्रोल के दाम 32 पैसे लीटर घटाए गए थे।

Business News inextlive from Business News Desk