सब्सिडी उपभोक्ताओं पर नहीं होगा बढ़ोतरी का असर

तेल कंपनियों ने सब्सिडी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये की बढ़ोतरी की है। जिसके तहत रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों का असर सब्सिडी उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। लेकिन 20 लाख से अधिक उपभोक्ता जो सब्सिडी नहीं लिए है उन्हें अब से सिलेंडर 50 रूपये बढ़ोतरी के साथ मिलेगा ।

सालाना 10 लाख से अधिक आय होने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी

सरकार ने नए साल से यह भी लागू किया है कि जिन करदाताओं की कर योग्य आय 10 लाख रूपये से अधिक होगी उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा । जिसका असर लगभग 20 लाख उपभोक्ताओं पर होगा।

ये हैं नई कीमतें

राजस्थान एलपीजी डीलर्स फेडरेशन के सचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि 14.2 किलो गैस वाले नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 596.50 रूपये से बड़ा कर अब 646.50 रूपये कर दी है। कॉमर्शियल सिलेंडरो की कीमत 121430 से बड़ा कर 123950 रूपये की गई है। जहां घरेलू सिलेंडर 50 रूपये मंहगे मिलेंगे वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर 79 रूपये महंगे मिलेंगे।

सब्सिडी में भी आया अंतर

वर्तमान समय में उपभोक्ताओं को 175 रूपये सब्सिडी मिल रही है। जो बढ़ कर 225 रूपये हो जाएगी। अब खाते में सब्सिडी की रकम 50 रूपये बढ़ कर आएगी। शुक्रवार से उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के 646.50 रुपए देने पड़ेंगे। पर खातों में 225 रुपए  सब्सिडी बढ़कर जमा होगी। उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलने के बाद सिलेंडर पर 421.50 रुपए ही खर्च करने होंगे।

Business News inextlive from Business News Desk