आडवाणी और नीतीश हुए फेल

एनआरआइ पर किए गए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है. जयललिता ने निर्धारित 100 (अधिकतम) में 86 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नरेंद्र मोदी को इस सर्वे में 81 अंक मिले. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 53 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. आश्चर्य की बात है कि बिहार में विकास को लेकर सुर्खियों में आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए निर्धारित अंक भी प्राप्त नहीं कर सके.

पांच हजार एनआरआई सर्वे में शामिल

प्रवासी भारतीय और अध्ययन में शामिल पीएम पितचाई ने बताया कि हमलोगों ने प्रत्याशियों के चयन के लिए 10 सवाल पूछे थे, जिनमें जयललिता, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ही बेसिक स्कोर प्राप्त कर सके. इस अध्ययन (एनआरआइ पोलिटिकल रिसर्च रिपोर्ट) में आठ देशों के पांच हजार प्रवासी भारतीयों को शामिल किया गया.

National News inextlive from India News Desk