पंजाब पुलिस ने मोहाली में एक एनआरआई बिजनेसमैन के फ्लैट से से हेरोईन जब्त  की है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 130 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस पूरे मामले में ओलंपियन बॉक्स र विजेंदर सिंह का भी नाम सामने आया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस फ्लैट से बरामदगी हुई उसके बाहर उनकी वाइफ की कार पाई गई. हालांकि विजेंदर के भाई ने एक टीवी चैनल से बातचीत में इन सभी आरोपों को आधारहीन बताया.

वहीं पुलिस का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले अनूप सिंह कहलों नामक आदमी को अरेस्टत किया था जिसने बॉक्सगर विजेंदर सिंह और राम सिंह से संबंध होने का दावा किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी का दावा है कि वह इन बॉक्सयरों को हेराईन सप्लाई करता आया है.

पुलिस फिलहाल आरोपी और बॉक्सिर विजेंदर सिंह और राम सिंह के बीच संबंधों की पड़ताल कर रही है और दोनों को पूछताछ के लिए बुला सकती है. इस बीच एसपी फतेहगढ़ ने कहा है कि विजेंदर की वाइफ की कार से ड्रग्स  नहीं मिली हैं.

National News inextlive from India News Desk