Lucknow: एक ओर धमाकेदार म्यूजिक प्रोग्राम के बीच चमचमाती लाइट्स सभी के दिलों की धड़कन बढ़ा रही थी। तो वहीं अपनी दमदार आवाज और चिरपरिचित अंदाज के साथ होस्ट अमन वर्मा ने स्टेज पर एंट्री ली। दर्शकों ने भी उनका जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। इसके बाद शुरू हुआ 18 फाइनलिस्ट का रैंप वॉक। जो डिजायनर ड्रेस में किसी मॉडल्स से कोई कम नहीं लग रही थी। रौशनी में जगमगाता हुआ यह भव्य और शानदार नजारा देखने को मिला रमाडा प्लाजा में गोदरेज नंबर 1 प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट मिसेज नेचुरल ब्यूटी-2019 सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले के दौरान। जहां 17 फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुये खूबसूरती का ताज लखनऊ की पद्मिनी परिहार ने हासिल किया। जिसके बाद पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़़ाहट से गूंज उठा।

mrs natural beauty 2019: ग्रैंड फिनाले में लखनऊ की पद्मिनी ने जीता मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2019 का ताज

सितारों से सजी रात
शनिवार की शाम कानुपर रोड स्थित रमाडा प्लाजा में ग्लैमर का तड़का लगा। जहां गोदरेज नंबर 1 प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट मिसेज नेचुरल ब्यूटी- 2019 सीजन-2 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। फिनाले में 8 शहरों की सभी 18 फाइनलिस्ट ने स्टेज पर अपनी अदाओं से जलवा बिखेरा। वहीं सितारों से सजी जूरी पैनल ने इवेंट में चार चांद लगाया। जूरी पैनल में मिसेज वल्र्ड 2001 अदिति गोवित्रिकर, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी और माइलस्टोन पेजेंट्स के सीईओ मैक मलिक शामिल रहे।

mrs natural beauty 2019: ग्रैंड फिनाले में लखनऊ की पद्मिनी ने जीता मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2019 का ताज

तीन राउंड में दिखा नेचुरल ब्‍यूटी का जलवा
इवेंट में सभी फाइनलिस्ट को तीन राउंड की अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा। जिसमें ट्रेडिशनल राउंड, बॉडीकॉन राउंड और गाउन राउंड शामिल रहा। पहले ट्रेडिशनल राउंड में सभी फाइनलिस्ट ने डिजायनर पारंपरिक परिधानों को पहनकर रैंप वॉक किया। भारतीय परिधानों में हर कोई बेहद खूबसूरत लग रहा था। दूसरे राउंड बॉडीकॉन में सभी ने मार्डन डिजायनर डे्रस को पहनकर जजेस को इंप्रेस किया। वहीं गाउन राउंड में शानदार गाउन को पहनकर जब रैंप पर उतरी तो हर कोई देखता ही रहा गया। हर राउंड में फाइनलिस्ट ने जबरदस्‍त कांफिडेंस के साथ खुद को स्टेज पर प्रेजेंट किया। इसके बाद जजेस ने आखिरी में सभी से सवाल-जवाब किये। जिनका फाइनलिस्ट ने बेहद ही संजीदगी से जवाब दिया।

mrs natural beauty 2019: ग्रैंड फिनाले में लखनऊ की पद्मिनी ने जीता मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2019 का ताज

ये बनीं सब-टाइटल्स की हकदार

मिसेज एलिगेंट- श्रेया केसरी कपूर

मिसेज क्राउंनिंग ग्लोरी- अंजु यादव

मिसेज रेडियंस- काव्या सरण

मिसेज पॉपुलर- पद्मिनी परिहार

मिसेज कनजिनियेलिटी- छवि अग्रवाल

मिसेज लाइमलाइट- नलिनी मिश्रा

मिसेज ग्लैमरेस- सोनाली कृष्णा

मिसेज परफेक्शनिस्ट- खुशबू शॉ

मिसेज टैलेंटेड- पलक श्रीवास्तव

मिसेज फोटोजेनिक- सुगम सिंह

मिसेज स्टाइल आइकन- पूजा सक्सेना

मिसेज फैशनेस्टा- पूजा केसरवानी

मिसेज ब्यूटी विद ब्रेन- अंबिका भार्गव

मिसेज ब्यूटी विद अ पर्पज- मोनिशा गांगुली

मिसेज कांफिडेंट- बिंदिया राजवंशी

मिसेज सोशल मिडिया क्वीन- हिमानी सिंह

डाबर अमला मिसेज स्ट्रांग एंड ब्यूटीफुल हेयर- रिचा शर्मा

मिसेज अलमा पर्सनेलिटी ऑफ द इवनिंग- मेघा गोयल

mrs natural beauty 2019: ग्रैंड फिनाले में लखनऊ की पद्मिनी ने जीता मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2019 का ताज

ये खास लोग भी रहे मौजूद
इस ग्रैंड फिनाले के दौरान ब्रांड हेड डीजेआईनेक्स्ट चेतन सहगल, वीपी सेल्स डीजे आईनेक्स्ट अनिर्बान बागची, जीएम दैनिक जागरण लखनऊ जेके द्विवेदी, डिप्टी एडिटर डीजे आईनेक्स्ट शर्मिष्ठा शर्मा, संपादकीय प्रभारी लखनऊ धर्मेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

क्‍या बोलीं विनर पद्मिनी परिहार
पहली बार ऐसे काम्प्टीशन में हिस्सा लिया और विनर बनी। यह मेरे लिए बेहद यादगार पल है। डीजे आईनेक्स्ट ने बहुत ही शानदार आयोजन किया। मैं दूसरी महिलाओं को प्रेरित करूंगी कि जिम या मेकअप से ही आप खूबसूरत नहीं होते। आप नेचुरल रहें, यही सबसे बड़ी खूबसूरती है।

एक शानदार प्लेटफार्म देने के लिए डीजे आईनेक्स्ट का थैंक्स कहूंगी। यहां तक पहुंचना मेरे लिए बड़ी बात है। खुद पर कांफिडेंस बढ़ा है। दूसरी मैरिड वीमेन को मोटिवेट करूंगी कि वो भी अपने सपनों को जी सकती हैं।
- मेघा गोयल, फर्स्‍ट रनरअप

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हम जैसी मैरिड वीमेन को आगे बढऩे का मौका देता है। फिनाले तक पहुंचना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। यहां से कई यादगार पलों को लेकर जा रही हूं। कोशिश करूंगी कि दूसरों को भी मोटिवेट करूं इसमें पार्ट लेने के लिए।
- रिचा शर्मा, सेकेंड रनरअप

National News inextlive from India News Desk