मुठभेड़ में दो जवान शहीद

जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सुरक्षा कर्मियों ने एक पाकिस्तानी आतंकी कासिम खान उर्फ उस्मान को जिंदा पकड़ लिया है। सूत्रों के मुताबिक कल सुबह के समय आतंकी कासिम दो साथियों के साथ बीएसएफ की गाड़ियों पर गोलीबारी कर रहा था। इस दौरान दो बीएसएफ के जावन भी लगातार जवाबी गोलीबारी कर रहे थे। हालांकि इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद भी हुए, लेकिन इसमें कासिम का साथी आतंकी भी मारा गया। वहीं स्थितियां बिगड़ती देख कासिम वहां से भागने में सफल और इस दौरान उसने कुछ लोगों को बंधक बना लिया। आतंकी कासिम उन्हें धमका रहा था और उन्हें मोहरा बनाना चाहता था। इस दौरान वहां पर बंधक बने जीजा साले ने खुद कासिम को ही पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने उसे सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया

बीएसएफ जवानों पर गोलीबारी

इसके बाद सुरक्षा कर्मियों की टी कासिम को उधमपुर से जम्मू ले आई। इसके बाद उससे पूछतांछ की जा रही है। पूछतांछ के दौरान उसने बताया कि  पाकिस्तान के फैसलाबाद का निवासी है। उसका एक तीसरा नाम नवेद भी है। वह करीब 12 दिन पहले भारत में घुसपैठ कर चुका था। ऐसे में कल मौका देखते ही उसने बीएसएफ जवानों पर गोलीबारी की थी। इस दौरान उसके निशाने पर अमरनाथ रास्ते पर आने वाले लोग भी थे। इस दौरान उसने बताय कि उसके संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है। उर्दू और पंजाबी बोलने वाले इस आतंकी के पास से एक एके-47 और कई मैगजीन बरामद हुई है। इसे साथ ही यह बात भी सामने आई है यह गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले में भी शामिल था। वहीं कासिम के पकड़े जाने के बाद सबसे खास बात तो यह है कि कसाब के बाद पाक का यह दूसरा जिंदा आतंकी भारत ने पकड़ा है। अभी भी आतंकी से एनआईए की टीम पूछतांछ कर रही है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk