बड़ी उपलब्धि हासिल

जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर के चिरडी गांव में हुए आतंकी हमले में पाक आतंकी नावेद को जिंदा पकड़ा गया है। जिससे अब इसे अपनी जान की परवाह किए बगैर जिंदा पकड़वाने वाले जीजा साले को उनकी बहादुरी का इनाम देने की की मांग उठ रही है। जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस कहना है कि जीजा साले विक्रम और राकेश की वजह से इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इन्हीं की वजह से कसाब के बाद करीब 7 साल बाद कोई पाक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है। ऐसे में इन्हें पुरस्कृत करने का हक बनता है। जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस ने मांग की हैं इन दोनों जीजा साले को बहादुरी का पुरस्कार शौर्य चक्र दिया जाए। इतना ही नहीं इसके अलावा इन दोनों जीजा साले को जम्मू कश्मीर पुलिस में नौकरी भी देगी। जम्मू कश्मीर पुलिस कहना है कि इन दोनों बिना किसी डर और जान की परवाह किए बगैर ही इसे पकड़ने का साहस जुटाया।

पुलिस ने हिरासत में लिया

वहीं पकड़े गए आतंकी नावेद से अभी भी एनाअईए की टीम लगातार पूछतांछ कर रही है। नावेद हर दिन पूछतांछ में नए नए राज खोल रहा है। उसने पूछतांछ के दौरान पाक से लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश्ा तक की अपनी पूरी कहानी बताई। इस दौरान उसने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर में उसकी मदद किसने किसने की। ऐसे में नावेद दिए सुराग पर उन मदद करने वालों को भी बीते दिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा नावेद ने यह भी बताया कि हाल ही में गुरुदासपुर में हुए हमले में भी वह शामिल था। वह यहां पर जम्मू कश्मीर की वादियों में काफी दिनों से मस्ती कर रहा था। इतना ही नही उसने बताया कि उसके कई और साथियों ने उसके साथ भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। जिससे अब उसके बताए जा रहे रहस्यों पर पुलिस पैनी नजर रखे है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk