साल 2014 में 61वीं बार

आर्मी के जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले की भीमबेर गली सब सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों पर रात के 11 बजकर 30 मिनट पर ऑटोमेटिक वैपंस से हमला कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से साल 2014 में इससे पहले 61 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है. इससे पहले जुलाई महीने में तकरीबन आठ बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है. अप्रेल से मई माह में 19 बार संघर्ष विराम को तोड़ा गया था.

कोई जानमाल का नुकसान नही

लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि इंडियन सोल्जर्स ने संघर्षविराम के उल्लंघन की सूचना मिलते ही फाइरिंग का जवाब दिया. गौरतलब है कि इस हमले में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नही मिली है.

सत्यशील को वापस करने के बाद हमला

पाकिस्तान आर्मी ने यह हमला भारतीय जवान सत्यशील यादव के भारत पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही अंजाम दिया. गौरतलब है कि चेनाब नदी की तेज धारा में बहकर पाकिस्तान के क्षेत्र में पहुंचे भारतीय जवान ने पाकिस्तानी रेंजर्स की तारीफ की थी. चेनाब रेंजर्स ने बीएसएफ के साथ दोपहर तीन बजे के आसपास मीटिंग करके शाम छह बजे तक भारतीय जवान को सौंप दिया था. लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही सीजफायर का उल्लंघन कर दिया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk