नोएडा (आईएएनएस)। Seema Haider : पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर पर शक गहराता जा रहा है। सूत्रों का यह भी दावा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान में उसके संपर्कों के जरिए उसकी पहचान का पता लगा रही हैं। वहां उसके घर और परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जाता है कि सीमा के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं। उसका भाई भी सेना में है। इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी हुई है। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को एक बार फिर पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से पूछताछ की। यह वही सीमा हैदर है जो दो महीने पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और अब ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय साथी सचिन मीना के साथ रह रही है। सीमा से नोएडा के सेक्टर 58 स्थित एटीएस कार्यालय में पूछताछ की गई। इसके पहले सोमवार को एटीएस ने सीमा, सचिन और उसके पिता को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित उनके घर से उठाया और एटीएस कार्यालय में उनसे पूछताछ की और फिर देर रात उन्हें घर छोड़ दिया।

सीमा हैदर रटे रटाए जवाब ही दे रही

सीमा को ग्रेटर नोएडा में उसके लिव-इन पार्टनर के घर से उठाने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि एटीएस टीम उसे सेक्टर 94 स्थित अपने कार्यालय ले जाएगी, लेकिन वे उसे सेक्टर 58 ले गए। सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर से उसके इतिहास के बारे में पूछताछ की गई और वह नेपाल के रास्ते भारत कैसे पहुंची यह भी पूछा गया। मंगलवार को सीमा और सचिन से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दाैरान सीमा हैदर रटे रटाए जवाब ही दे रही है। इसकी वजह से वह शक के दायरे में आ रही है।

पहले भी भारतीयों से संपर्क कर चुकी

एक सूत्र के मुताबिक सीमा ने पूछताछ के दौरान कहा कि PUBG खेलने के दौरान सचिन के संपर्क में आने से पहले उसने कई अन्य भारतीयों के साथ संपर्क स्थापित किया था। दरअसल सीमा पहले भी PUBG के जरिए भारतीयों से बातचीत कर चुकी हैं। पता चला है कि सीमा पहले जिन लोगों के संपर्क में आई थी, उनमें से ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर के थे। सूत्र ने कहा उसका दिमाग बहुत तेज है। उससे सच निकलवाना आसान नहीं है। सीमा को अंग्रेजी की कुछ लाइन भी पढ़वाई गईं। उसने उन्हें अच्छे उच्चारण के साथ काफी आसानी से पढ़ा।

सीमा के पूरे नेटवर्क की जांच हो रही

इसके अलावा एटीएस टीम सीमा से उसके मोबाइल फोन, सिम कार्ड और भारत आने के दौरान जिस रास्ते का इस्तेमाल किया, जैसे सबूतों के आधार पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर सीमा की पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश तक की गतिविधियों और पाकिस्तान में उसके संपर्कों की जांच कर रही है। वह सीमा के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत तक सीमा पार करने के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। सीमा द्वारा भारत आने पर यूज हुए मोबाइल नंबरों की भी जांच हो रही है।

National News inextlive from India News Desk