पटना (आईएएनएस)। Pawan Express Runs With broken Wheel : क्या आपने किसी ट्रेन को टूट पहिए के साथ दाैड़ते देखा है। शायद आपका जवाब नहीं होगा लेकिन बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया। हालांकि यात्रियों की सूझ-बूझ से बड़ा होते-होते हादसा टल गया। जी हां बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस टूटे पहिए के साथ 10 किलोमीटर तक दाैड़ती रही। सूत्रों के मुताबिक घटना रविवार की देर रात मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर भगवानपुर रेलखंड पर हुई।

चेन पुलिंग कर रोकी गयी ट्रेन

पवन एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से चली उन्हें एस-11 कोच में तेज आवाज सुनाई दी। हालांकि इस दाैरान जब तेज रफ्तार ट्रेन भगवानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो प्राॅब्ल्म चेक करने का किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया। इस संबंध में एक यात्री राजू कुमार ने कहा, जब ट्रेन भगवानपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, तो यात्री घबरा गए। इसके बाद उन्होंने चेन खींचकर उसे रोक दिया।

एस-11 कोच का एक पहिया टूटा

यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन के चालक और गार्ड के अलावा रेलवे कर्मचारियों को दी। निरीक्षण के दौरान पता चला कि एक एस-11 कोच का एक पहिया टूट गया है। रेलवे के इंजीनियर व कर्मचारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और पहिये की मरम्मत की। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा हमें सूचना मिली कि पवन एक्सप्रेस का एक पहिया टूट गया है। हमारी टीम वहां पहुंची और टूटे पहिए को तुरंत ठीक किया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

National News inextlive from India News Desk