कानपुर। पितृपक्ष में पिण्डदान और श्राद्ध आदि अधिकांश पुरुषों द्वारा किया जाता है लेकिन कानपुर के सरसैया घाट पर महिलाएं अपने पूर्वजों की आत्मशांति के लिए पिण्डदान और श्राद्ध करती हैं। ऐेसे में हर साल की तरह रविवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने गंगा नदी के किनारे सरसैया घाट पर अपने पूर्वजों को विधिविधान से तर्पण किया।


विधिविधान से पूर्व पीएम का पिण्डदान और श्राद्ध किया
इस दौरान सरसैया घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी पौत्री नंदिता मिश्रा भी पहुंची। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक उन्होंने विधिविधान के साथ पूर्व पीएम का पिण्डदान और श्राद्ध किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नंदिता अटल बिहारी वाजपेयी के बड़े भाई की पाैत्री हैं और कानपुर में रहती हैं।

अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता ने दी थी उन्हें मुखाग्नि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बीते साल 16 अगस्त, 2018 में 93 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन हो गया था। ऐसे में दूसरे दिन उनकी दत्तक पुत्री नमिता ने मंत्रोचार के बीच मुखाग्नि दी थी। भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जनता के बीच अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं।

 

National News inextlive from India News Desk