आज अपने एक ट्वीट के जरिए प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंटस, उनके पेरेंटस और टीचर्स से एग्जाम्स से रिलेटेड उनके एक्सपीयरेंसेज शेयर करने के लिए कहा ताकि वो अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में स्टूइडेंटस को एग्जामस से जुड़ी कुछ टिप्स दे सकें.  हर महीने अपने 'मन की बात' देश से करने वाले पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि वे इस महीने के रेडियो प्रोग्राम के बारे में सोच रहे हैं और उन्होंने यह प्लान किया कि क्यों न इस बार बोर्ड और कंप्टेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंटस के साथ अपने 'मन की बात' साझा करें. मोदी को लगता है कि उनके एक्सपियरेंस स्टूडेंट्स को इंस्पायर करेंगे और एग्जाम्स की प्रिपरेशन के लिए मोटिवेट करेंगे.

पीएम ने पेरेंट्स स्टूडेंटस और टीचर्स से अपने एक्सपीयरेंस और सवाल शेयर करने को कहा है ताकि वे समझ सकें कि लोग क्या जानते हैं और क्या जानना चाहते हैं. मार्च महीने से सभी इंर्पोटेंट बोर्ड एग्जाम्स और कंप्टीकशन स्टार्ट हो जायेंगे. मोदी हर महीने एक बार रेडियो पर अपना प्रोग्राम 'मन की बात' लेकर आते हैं ताकि वे रूलर और उन एरियाज में रहने वाले देश के लोगों से इंट्रैक्ट  कर सकें जिनके लिए टीवी एक्सेसेबल नहीं है. मोदी ने इससे पहले 27 जनवरी को अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ 'मन की बात' में आए थे.

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk