बीजेपी के नेता बड़ी सख्ंया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की 9 दिनों की यात्रा पूरी कर स्वेदश लौटे हैं. इस दौरान आज उनका स्वागत करने के लिये दिल्ली एयपोर्ट पर बीजेपी के नेता बड़ी सख्ंया में पहुंचे. जिनमें बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने समेत सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया. मोदी को फूल माला पहना कर उनके नाम के नारे लगाये. जिस पर मोदी ने स्वागत करने वाले नेताओं से हाथ मिलाकर उनका शुक्रिया अदा किया. कहा जा रहा है कि मोदी की यह यात्रा देश के लिये एक सफल यात्रा साबित होगी.

यात्रा में 'मेक इन इंडिया'

प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा में 'मेक इन इंडिया' पर अधिक जोर दिया. इस कार्यक्रम के जरिये भारत के विकास की खातिर निवेश और तकनीक को आकर्षित करने पर उन्होंने लोगों का विशेष ध्यान खींचा.अपनी 9 दिवसीय यात्रा ने पहले फ्रांस का रुख किया था. जिसमें इस दौरान फ्रांस से एक बहुत बड़ा समझौता हुआ. जिसमें  राफेल विमान और कनाडा से यूरेनियम मिलने जैसे 17 अहम सौदे समझौते के तहत शामिल है. जिससे अब भारत भारत फ्रांस से उड़ान भरने के लिए तैयार 36 राफेल लड़ाकू विमान आसानी से खरीद सकेगा. जर्मनी और कनाडा यात्रा की यात्रा भी काफी सफल बतायी जा रही है. इस दौरान कनाडा के साथ यूरेनियम करार सहित विभिन्न महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk