नई दिल्ली (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 91 नए 100 वाट क्षमता वाले एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा। रेडियो की दुनिया में प्रधानमंत्री की तरफ से यह एक और बड़ी साैगात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मन की बात भी रेडियो पर ही प्रसारित होता है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को 100वें मन की बात कार्यक्रम को होस्ट करने जा रहे हैं। उन्हें इस बात की बड़ी खुशी भी है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पूरे देश की जनता से सीधा जुड़ाव रखने के लिए रेडियो से बेहतर और कुछ भी नही है। इसीलिए दूरदराज के इलाकों में भी हम नए एफएम रेडियो स्टेशन लांन्च कर रहे हैं।

100वें एपिसोड को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां

वहीं मन की बात के 100वें एपिसोड को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गयी हैं। कानपुर की नूरजंहा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लखनऊ लिए जा रही हैं। आइनेक्स्ट कानपुर ब्यूरो के मुताबिक कई गांव के घरों को अपनी सोलर लालटेन के जरिए रोशन करने वालीं नूरजहां की पीएम के मन की बात के 100वें कार्यक्रम में बात होगी। उन्हें लखनऊ राजभवन से बुलावा आया है जहां वह 30 अप्रैल को मौजूद रहेंगी। इसके लिए परिवार 29 अप्रैल की शाम को ही यहां से रवाना हो जाएगा। इससे नूरजहां खुश हैं कि इसी बहाने कम से कम उनकी सुध ली गई। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में मन की बात कार्यक्रम में उनका जिक्र किया था। श्रमिक भारती संस्था ने बैरी सवाई गांव निवासी नूरजहां को बैंक से लोन करवा कर उसे सोलर लालटेन का व्यापार 2012 में शुरू कराया था।

3 अक्टूबर 2014 को दशहरे के दिन से 'मन की बात' कार्यक्रम शुरू

बतादें कि नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की। 3 अक्टूबर 2014 को दशहरे के दिन से 'मन की बात' कार्यक्रम शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब से लगातार इस कार्यक्रम को संबोधित करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिन-प्रतिदिन के मुद्दों पर जनता के साथ एक मजबूत संवाद स्थापित करना है। अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया पर अपने आफिशियल अकाउंट्स से लोगों से सुझाव मांगते हैं।

National News inextlive from India News Desk