पॉलिटिक्‍स की पिच पर गेंदबाजी करेंगे प्रवीण कुमार,यह क्रिकेटर भी बने राजनेता

1 . मोहम्मद अजहरुद्दीन :

भारत के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन क्रिकेट को छोडने के बाद राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हो गए। 2009 में वह उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर सांसद बने, लेकिन 2014 में राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर इनको हार का सामना करना पड़ा।

पॉलिटिक्‍स की पिच पर गेंदबाजी करेंगे प्रवीण कुमार,यह क्रिकेटर भी बने राजनेता

2 . नवाब मंसूर अली खान पटौदी :

बॉलीवुड फिल्म एक्टर सैफ अली खान के पिता और फिल्म एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के पति नवाब मंसूर अली पटौदी भारतीय टीम के सर्वाधिक लोकप्रिय कप्तानों में शुमार रहे। 1991 में इन्होंने मध्यप्रदेश के भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन इन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी।

पॉलिटिक्‍स की पिच पर गेंदबाजी करेंगे प्रवीण कुमार,यह क्रिकेटर भी बने राजनेता

3. नवजोत सिंह सिद्धू :

क्रिकेट के मैदान को छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई। इस कदम में वह सफल भी रहे। यह भाजपा से लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं। वर्तमान में पंजाब में आगामी चुनावों में अपनी पार्टी बनाकर सभी पार्टियों के छक्के छुडा रहे हैं। इनकी पार्टी का नाम है 'आवाज-ए-पंजाब'।

 

पॉलिटिक्‍स की पिच पर गेंदबाजी करेंगे प्रवीण कुमार,यह क्रिकेटर भी बने राजनेता

4 . शांताकुमारन श्रीसंत :

IPL में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते केरल के इस तेज गेंदबाज का कॅरियर पटरी से उतर गया। इस साल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने उन्हें तिरुवनंतपुरम सीट से उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में वह जीत नहीं पाए।

पॉलिटिक्‍स की पिच पर गेंदबाजी करेंगे प्रवीण कुमार,यह क्रिकेटर भी बने राजनेता

5 . अर्जुन रणतुंगा :

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति के क्षेत्र में कदम रख चुके श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का चुनाव लड़ रहे हैं। रणतुंगा फिलहाल श्रीलंका के जहाजरानी एवं उड्डयन मंत्री हैं। याद दिला दें कि उनके नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम 1996 में विश्व कप जीतने में सफल रही थी।

पॉलिटिक्‍स की पिच पर गेंदबाजी करेंगे प्रवीण कुमार,यह क्रिकेटर भी बने राजनेता

6 . सनथ जयसूर्या :

श्रीलंका के मशहूर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने संसदीय क्षेत्र मतारा से चुनाव लड़ा। वह राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे की फ़्रीडम अलायंस पार्टी की तरफ से चुनावों में खड़े हुए।

पॉलिटिक्‍स की पिच पर गेंदबाजी करेंगे प्रवीण कुमार,यह क्रिकेटर भी बने राजनेता

7 . चेतन चौहान :

1969 में भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले चेतन चौहान ने भी खेल को अलविदा कहने के बाद राजनीति में उतरे। 1981 में अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले चेतन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और अमरोहा जिला से सांसद चुने गए।

पॉलिटिक्‍स की पिच पर गेंदबाजी करेंगे प्रवीण कुमार,यह क्रिकेटर भी बने राजनेता

8 . सचिन तेंदुलकर :

क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी को पद्यम विभूषण, राजीव गांधी खेल रत्न पुरुस्कार समेत भारत का सर्वोच्च पुरुस्कार भारत रत्न प्राप्त हो चुका हैं। वर्तमान में यह क्रिकेट को अलविदा भी कह चुके हैं और राज्यसभा सांसद हैं। यह 2012 से सासंद के रूप में अपनी राजनीति पारी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk