- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी व पीजी कोर्स में दाखिले के लिए होना है आवेदन

- लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था ऑनलाइन आवेदन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यदि लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म कर दिया जाता है तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

15 या 16 अप्रैल से शुरू की जा सकती है। इसके लिए विवि की ओर से

ऑनलाइन आवेदन का पूरा सेटअप तैयार कर लिया गया है। ऐसे में आवेदन प्रॉसेस शुरू करने में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय की आवश्यकता नहीं होगी।

पहले 25 मार्च से शुरू हुआ था आवेदन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्स को मिलाकर कुल 22 हजार सीटों पर दाखिले के लिए एकेडमिक सेशन 2020-21 दाखिले की प्रक्रिया होनी है।

- इसके लिए पहले 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की ओर से शुरू कर की गई थी।

- हालांकि लॉक डाउन में ऑन लाइन आवेदन की शुरू करने की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। - जिसके बाद यूनिवर्सिटी के प्रवेश समिति की ओर से आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।

ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों का रहेगा विकल्प

प्रवेश समित के अध्यक्ष प्रो। प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि अभी तक एडमिशन की तिथियों की घोषणा नहीं की गई है।

यूनिवर्सिटी की ओर से होने वाले इंट्रेस एग्जाम के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों विकल्प यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए है।

सिर्फ क्रेट यानी संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन एग्जाम कराया जाएगा।

व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए भी कुछ सब्जेक्ट के लिए ऑनलाइन व कुछ विषयों के लिए ऑफलाइन परीक्षा करायी जायेगी।

यदि 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त कर दिया जाता है तो 15 या 16 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। ऑनलाइन आवेदन का पूरा सेटअप पहले से तैयार है। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया शुरू करने में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय या कार्य नहीं करना है।

प्रो। प्रशांत अग्रवाल, अध्यक्ष,

प्रवेश समिति इलाहाबाद यूनिवर्सिटी