कल से शुरू होगी प्रधानमंत्री जन-धन योजना

देश में बैंकिंग सेवाओं का जाल विछाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही प्रधानमंत्री जन-धन योजना को 28 अगस्त से शुरू किया जा रहा है. पीएम मोदी स्वयं इस योजना को लांच करेंगें. इसलिए केंद्र सरकार इस योजना को सफल बनाने के लिए पूरे तन-मन-धन से लगी हुई है.

3 मिनट में मिलेगा इंश्योरेंस और बैंक अकाउंट

इस योजना से तहत लाभार्थी को सिर्फ तीन मिनट के अंदर बैंक अकाउंट और इंश्योरेंस मिलेगा. गौरतलब है कि इस योजना के तहत एक दिन में एक करोड़ अकाउंट खोलने का लक्ष्य है. इसके साथ ही एक साल के अंदर 7.5 करोड़ खाते खोलने का लक्ष्य है. इसको संभव बनाने के लिए देशभर में साठ हजार कैंप लगाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. यह सेवा देश के बड़े शहरों और ग्रामीण इलाकों में शुरू की जाएगी.

मुफ्त मिलेगा बीमा और ओवरड्राफ्ट

इस योजना का लाभ उठाने वालों को एक लाख रुपये का बीमा और 5000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत फिंगर प्रिंट के आधार पर बैंक अकाउंट खुल जाएगा. अकाउंट ओनर की जानकारी के लिए आधार कार्ड के जरिए ई-केवाईसी की जाएगी.

पहले ही बताया था आरबीआई गवर्नर ने

गौरतलब है कि आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने इंडीपेंडेंस डे से पहले इस तरह की योजना के बारे में बताया था. राजन के बयान के अनुसार इस योजना में सरल केवाईसी नियमों से अकाउंट खुलवाने का प्रावधान प्रावधान था. इस योजना में फिंगर प्रिंट के साथ केवाईसी नियमों को पूरा करने की वजह से उन इलाको में भी बैंक अकाउंट पहुंच पाएगा जहां पर लोगों के पास पहचान पत्र नही होते हैं. गौरतलब है कि अकाउंट खुलवाने में पहचान पत्र हमेशा से एक बड़ी समस्या रहा है. हालांकि इस स्कीम से इस समस्या के सुलझने की उम्मीद है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk