नई दिल्ली (एएनआई)। देश में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में इस माैके पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देश वासियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर कहा, ईद मुबारक! ईद-उल-फितर पर शुभकामनाएं। इस विशेष अवसर पर दया, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।

केंद्रीय गृह मंत्री ने भी दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं और कामना की कि त्योहार सभी के लिए शांति और खुशी लाए। अमित शाह ने ट्वीट किया, ईद-उल-फितर के अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार सभी के जीवन में शांति और खुशी लाए। इस साल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर लगाए गए लाॅकडाउन के बीच ईद मनाई जा रही है।

ईद-उल-फितर के अवसर पर हार्दिक बधाई

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोमवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर देश के लोगों को हार्दिक बधाई दी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, आप सभी को ईद मुबारक। इसके अलावा दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से ईद का त्योहार मनाते हुए सामाजिक सरोकार बनाए रखने और सरकारी दिशानिर्देशों का अच्छे से पालन करने का आग्रह किया है। ईद-उल-फितर रमजान के पवित्र महीने के समापन का प्रतीक है, जो मुस्लिम समुदाय के लिए उपवास और प्रार्थना का महीना माना जाता है।

National News inextlive from India News Desk