नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि इस बार राहुल गांधी ने राफेल सौदे और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर जुबानी हमला किया और कहा कि सरकार पर सवाल उठाने वाले लोग जेल में हैं। ट्विटर पर लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से रिक्त स्थान भरने का आग्रह किया। &मित्रों&य वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, PSU-PSB की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार ____ है!

राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल किया था
इससे पहले 4 जून को, वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल किया था कि केंद्र राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है।

कांग्रेस मामले को संसद सत्र में भी उठाएगी
इससे पहले, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग की थी। इतना ही नहीं कांग्रेस ने कहा कि वह इस मामले को आगामी संसद सत्र में भी उठाएगी।

जवाब देने के बजाय सरकार ने मजाक उड़ाया
रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में यह भी कहा था कि यूपीए सरकार ने काफी कम कीमत पर विमान खरीदने के लिए बातचीत की थी लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा था। राहुल गांधी ने जब इस पर सवाल उठाए तो जवाब देने के बजाय सरकार ने मजाक उड़ाया।

National News inextlive from India News Desk