अयोध्या (आईएएनएस)। अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। ऐसे में इस भव्य कार्यक्रम के लिए यहां तैयारियां तेजी से हो रही है। इस बीच राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी के सहायक आचार्य प्रदीप दास में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 'भूमि पूजन' समारोह आयोजन स्थल की सुरक्षा में तैनात 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस पाॅजिटिव निकले हैं।कोरोना संक्रमित होने के बाद पुजारी व पुलिस कर्मियों को क्वाॅरंटीन कर दिया गया है। अयोध्या में 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही करीब 200 लोग शामिल होंगे।

बीते शनिवार सीएम योगी ने किया था अयोध्या का दाैरा

वहीं पिछले शनिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अगस्त की तैयारियों की समीक्षा के लिए राम जन्मभूमि परिसर का दौरा किया था। इस दाैरान सामने आई तस्वीरों और वीडियो में दिखा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदीप दास सहित कई पुजारियों के संपर्क में आए थे। इसके अलावा भूमि पूजन समारोह का नेतृत्व करने वाले सत्येंद्र दास भी उनके बगल में खड़े दिखाई दिए थे।

अयोध्या में कोरोना वायरस के 375 सक्रिय मामले

ट्रस्ट के सूत्रों ने कहा कि कार्यक्रम कोविड -19 के लिए सभी सुरक्षा नियमों को बनाए रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा। कोरोना संक्रमण की वजह से यहां पर बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। वर्तमान में अयोध्या में कोरोना वायरस के 375 सक्रिय मामले हैं जबकि उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 29,997 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk