इंटरनेट डेस्‍क (कानपुुर)। Ram Navami Ayodhya Live Streaming: चैत्र नवरात्र की नवमी को मनाया जाने वाला भगवान राम का जन्‍मोत्‍सव यानि राम नवमी का पर्व इस बार कुछ खास है, क्‍योंकि इस साल अयोध्‍या स्थित राम जन्मभूमि में रामलला के अस्‍थायी मंदिर में राम नवमी का पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम तमाम गणमान्‍य लोग हिस्‍सा लेंगे। साथ ही इस खास सेलीब्रेशन का लाइव प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर होगा और YouTube पर लाइव स्‍ट्रीमिंग भी दूरदर्शन द्वारा की जा रही है। श्रद्धालु रामनवमी अयोध्‍या में हो रहे इस सेलीब्रेशन, पूजन और आरती की लाइव स्‍ट्रीमिंग रविवार 10 अप्रैल, सुबह 11.30 बजे से टीवी और इंटरनेट दोनों जगह देख पाएंगे।

Happy Ram Navami 2022 Wishes, Images, Status: धूमधाम से मनाएं प्रभु राम का जन्‍मदिन और सबको भेजें राम नवमी के मैसेज, कोट्स और ग्रीटिंग्‍स

Ram Navami Ayodhya YouTube Live: राम जन्मभूमि पर आयोजित हो रहे राम नवमी के इस खास सेलीब्रेशन का प्रसारण आप इंटरनेट पर कहां देख पाएंगे। यह हम आपको यहां बता रहे हैं। टीवी के अलावा दर्शक, दूरदर्शन नेशनल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देख पाएंगे। रामनवमी अयोध्‍या लाइव से जुड़ा शेड्यूल्‍ड वीडियो हम यहां आपके लिए डिसप्‍ले कर रहे हैं, जिस पर टैप करके आप यह लाइव वीडियो आसानी से देख पाएंगे।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk