अयोध्या (आईएएनएस)। Ayodhya : आयोध्या में बन रहे राम मंदिर का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस दाैरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर की खासियत बतायी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को अगले एक हजार साल तक किसी मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिक्टर स्केल पर 6.5 तीव्रता का भूकंप भी मंदिर की नींव को नहीं हिला पाएगा। हमने खंभों की मोटाई बढ़ा दी है और दीवारों पर भारी पत्थर लगा दिए हैं। इस इमारत को नीचे से ऊपर तक मजबूत किया गया है ताकि यह तेज झटकों को झेल सके और कोई नुकसान न हो।

17,000 ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग
चंपत राय ने कहा कि मंदिर की नींव 50 फीट गहरी है और पूरी तरह से पत्थर, सीमेंट और अन्य सामग्री से बनी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में कहीं भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसका शिलान्यास 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। 50 फुट गहरा गड्ढा 400 फीट लंबा और 300 फीट चौड़ा पहले खोदा गया और छोटे पत्थरों और फ्लाई ऐश सहित ठोस सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री की परतों से भर दिया गया। मंदिर में कुल 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है, जिनमें से प्रत्येक का वजन 2 टन है।

4,500 से अधिक मूर्तियां बनाई जा रही
इसके अलावा, आधार के निर्माण के लिए मिर्जापुर से 4 लाख घन फीट गुलाबी पत्थरों का उपयोग किया गया और उनको तराशने के लिए राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से 1 लाख घन फीट नक्काशीदार संगमरमर का उपयोग किया गया। वर्तमान में मंदिर के निर्माण में 21 लाख क्यूबिक फीट ग्रेनाइट, बलुआ पत्थर और संगमरमर का उपयोग किया जा रहा है। राम मंदिर के भूतल पर 80 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कुल 162 स्तंभ तैयार हैं और इन स्तंभों पर केरल और राजस्थान के कारीगरों द्वारा 4,500 से अधिक मूर्तियां बनाई जा रही हैं। मूर्तियां त्रेता युग की झलक दिखाएंगी।
अक्टूबर तक ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो जाएगा
राम मंदिर का ढांचा संगमरमर से बना है, जबकि दरवाजे महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से बने हैं। इन पर नक्काशी का काम भी शुरू हो गया है। ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि रामलला की मूर्ति मंदिर की पहली मंजिल पर स्थापित की जाएगी। गर्भगृह में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 15 से 24 जनवरी के बीच किसी भी दिन की जायेगी। अक्टूबर महीने तक मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो जाएगा।

National News inextlive from India News Desk