संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘रास्कल’ की रिलीज पर खतरा मंडराने लगा है. सिनेमैक्स प्राइवेट लिमिटेड ने दत्त केप्रोडक्शन हाउस के सहयोगी विनय चौकसे और संजय अहलूवालिया के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. फिल्म छह अक्टूबर को रिलीज होनी है.

सिनेमैक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील पंजाबी ने मुकदमा दायर करने की पुष्टि की. मामले की सुनवाई सोमवार या मंगलवार को होगी. उन्होंने कहा ‘चौकसे और अहलूवालिया ने साल 2008 में हमारी कंपनी से दो करोड़ रुपये लिए थे. इस राशि से उनकी कंपनी ‘रुपाली ओम एंटरटेंमेंट’ हमारे लिए फिल्म बनाने वाली थी, जो बनी ही नहीं.

अब हम अपना पैसा वापस चाहते हैं.’ इस बीच चौकसे और उनके सहयोगी अहलूवालिया ने धनराशि लेने की बात स्वीकार की है. उनका कहना है कि सिनेमैक्स के साथ हमारी कानूनी लड़ाई पिछले एक वर्ष से चल रही है. और अब वे रास्कल की रिलीज में बाधा पैदा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘फिल्म बनाने के लिए हमने निर्देशक को साइन किया. कुछ कलाकारों को बतौर पेशगी कुछ पैसा दिया और तीन गाने रिकार्ड किए. अचानक सिनेमैक्स फिल्म बनाने के समझौते से पीछे हट गया. इसके बाद इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डालने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं था.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk