शुरू की ऐसी योजनाएं

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद कल सोमवार को गुड गवर्नेंस पर एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग 25 दिसंबर से कर रहा है। इस मौके पर दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद  ने 23 उत्पादों और सेवाओं का भी शुभारंभ किया है। जिनमें हर की पैडी, हरिद्वार और दरगाह शरीफ, अजमेर में वाईफाई हॉटस्पॉट और बीपीओ प्रोत्साहन समेत कई योजनाएं हैं। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी और भी कई योजनाएं रहीं। ऐसे में इस खास मौके पर दूरसंचार मंत्री रविशंकर ने  डाक विभाग के भुगतान बैंक का भी जिक्र किया। उनका कहना है कि भारतीय डाक अपना भुगतान बैंक मार्च, 2017 में शुरू करेगी।

11 इकाइयों को मंजूरी

गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने भुगतान बैंक शुरू करने के लिए 11 इकाइयों को काफी पहले ही मंजूरी दे दी थी। इनके अलावा 2014 में दो नई इकाइयों- आईडीएफसी और बंधन को भी सम्पूर्ण बैंकिंग सेवा लाइसेंस दिया गया था। इनमें से बंधन ने कुछ महीने पहले ही परिचालन शुरू कर दिया है। बताते चलें कि भुगतान बैंक ग्राहकों को भुगतान सेवाएं देने के साथ साथ एक ग्राहक से अधिकतम 1 लाख रुपए तक की जमा राशि भी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये इंटरनैट बैंकिंग, धन हस्तांतरण सुविधा और बीमा एवं म्यूचुअल फंड की बिक्री भी कर सकेंगे। वे एटीएम और डैबिट कार्ड जारी कर सकते हैं पर क्रैडिट कार्ड जारी करने की उन्हें छूट नहीं होगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk