मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री इस समय पुराने किस्सों को काफी याद कर रहे। कुछ दिनों पहले उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की यादें ताजा की थी। अब बुधवार को उन्होंने 35 साल पुराने मैच की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। ये मैच 1984-85 में दिल्ली बनाम मुंबई के बीच खेला गया रणजी फाइनल था, जिसमें शास्त्री की शानदार बॉलिंग की बदौलत मुंबई को जबरदस्त जीत मिली थी।

काफी शानदार था वो मुकाबला

बॉम्बे (आज मुंबई) ने फाइनल में दिल्ली को 90 रन से हराकर अपना 30 वां रणजी खिताब जीता। अपने घरेलू मैदान में शास्त्री के हरफनमौला प्रदर्शन के चलते मुंबई ने भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता का 51वां सीजन अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुंबई ने सुनील गावस्कर के शानदार शतक के दम पर 325 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बैटिंग करने आई दिल्ली की टीम से अजय शर्मा के शतक और चेतन चौहान (98) और मदल लाल (78) के अर्धशतकों के चलते मेहमानसें ने पहली पारी की बढ़त हासिल की।

शास्त्री ने चटकाए आठ विकेट

दिल्ली ने पहली पारी में 398 रन बनाए। मुंबई की तरफ से राजू कुलकर्णी ने पांच विकेट और शास्त्री ने चार विकेट चटकाए। दूसरी पारी में लालचंद राजपूत (63), संदीप पाटिल (57), गावस्कर (64) के चलते मुंबई ने 364 रन बनाए। अब आखिरी पारी में दिल्ली को जीत के लिए 300 रन चाहिए थे। मगर शास्त्री ने सेकेंड इनिंग में इतनी शानदार बॉलिंग की पूरी दिल्ली की टीम 209 रन पर सिमट गई। उस पारी में शास्त्री ने 8 विकेट लिए और मुंबई 90 रन से विजयी रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk