जानकारी पर एक नजर गहराई से
गौरतलब है कि आजकल चेक संबंधी धोखाधड़ी के आए दिन सामने आ रहे मामलों पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाने का फैसला लिया है. रिजर्व बैंक ने बैंकों से यह भी कहा है कि वे दो लाख रुपये से अधिक के चेक पर भुगतान करने से पहले उसकी जांच यूवी लैंप में करें. इसके साथ ही चेक जारी करने वाले को एसएमएस अलर्ट भी भेजें. वहीं आरबीआई ने यह भी कहा है कि पांच लाख रुपये से अधिक के चेक को क्लियर करते समय कई स्तर पर उसकी सही से जांच भी होनी चाहिए.
   
पेयर ड्राअर की भी कर सकते हैं पुष्टि
बैंकों को भेजे गए पत्र में केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि संदिग्ध या बड़ी राशि के चेक को निपटाते समय बैंक इस तरह के अहतियाती उपाय कर सकते हैं. फोन कॉल के जरिए ग्राहक को सतर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही पेयर ड्राअर से इसकी पुष्टि भी कर सकते हैं. यह भी ध्यान दें कि चेक अगर बाहर का है तो बैंक की मूल शाखा से संपर्क कर सकते हैं.
 
धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाए गए अहतियाती कदम  
रिजर्व बैंक का कहना है कि बैंकों से जुड़े ये सख्त निर्देश चेक संबंधी धोखाधड़ी के मामले बढ़ने के मद्देनजर जारी किए गए हैं. अब से बैंकों की ओर से कोशिश यही रहेगी कि ग्राहकों को चेक से जुड़ी धोखाधड़ी जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके लिए हर तरह के अहतियाती कदम उठाने के निर्देश बैंकों को आरबीआई की ओर से दे दिए गए हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk