गवर्नर के हस्ताक्षर

केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बहुत जल्द पांच सौ रुपये और हजार रुपये के नये नोट जारी करने की तैयारी में है। कल सोमवार को केंद्रीय बैंक ने इस नई शुरूआत को लेकर दो प्रेस नोट जारी किए। जिनमें इन नोटो में अब नंबर वाली पट्टी में खास बदलाव देखने को मिलेगा। नोटो पर बनी नंबर वाली पट्टी पर अंग्रेजी का 'एल' अक्षर होगा। इतना ही नहीं इन पर मुद्रण का वर्ष 2015 लिखा भी लिखा होगा। इसके अलावा आरबीआई के वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर भी होंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि इन पर सामने की तरफ पहचान के निशान ज्यादा उभारे जाएंगे। लिखे गये नंबर तथा ब्लीड लाइन का आकार बड़ा होगा। जिससे कि नोटो की पहचान काफी सरल तरीके से की जा सके।

2005 में जारी किए

इतना ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह भी साफ किया है कि ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 में जारी किए जाएगे। इसके अलावा अन्य मानकों एवं डिजायन में सीरीज के पहले जारी समान मूल्य के नोटों जैसे ही होंगे। इसके साथ ही आरबीआई का यह भी कहना है कि इन नोटों के जारी होने के बाद भी पांच सौ रुपये तथा हजार रुपये के पुराने नोट पूरी तरह वैध होंगे। बैंक अधिकारियों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) देश में जाली नोटो की बढ़ती सख्ंया तथा उनकी पहचान में आने वाली समस्याओं की वजह से यह कदम उठा रही है। इसीके चलते वह इन नोटो में अक्षरों को पहले से और ज्यादा उभारकर बना रही है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk