पार्लियामेंट अटैक के दोषी अफजल गुरू की फांसी की न्यूज ने पाकिस्तानी ऑन लाइन मीडिया में सुर्खियां बटोरीं. वहां की मीडिया ने इस न्यूज को काफी हाईलाइट किया. पाकिस्तान के मुख्य न्यूज चैनलों और न्यूज पेपरों के वेब एडीशन में यह खबर छाई हुई है.

कुछ यूं दी पाक मीडिया ने कवरेज

पाक के प्रमुख मीडिया वेंचर डॉन.कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है. उसने हैडिंग दी है कि भारतीय संसद पर आतंकी हमले की साजिश रचने वाले अफजल गुरू को फांसी. खबर में अफजल गुरू को कश्मीरी अलगाववादी बताया गया है. इसके अलावा न्यूज पोर्टल ने कश्मीर में बंद की खबर को भी जगह दी है.

जियो टीवी ने भी हैडिंग दी है कि भारतीय संसद हमले की साजिश में शामिल अफजल गुरू को फांसी. न्यूज में अफजल गुरू को फ्रूट सेलर बताया गया है. इसके अलावा जियो टीवी ने यह खबर भी दी है जिसमें अफजल गुरू की फैमिली ने दावा किया है कि उन्हें फांसी की जानकारी नहीं दी गई थी. जियो टीवी ने अफजल गुरू के गांव में झड़प होने की भी न्यूज दी है.

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने लिखा है कि कश्मीरी अलगाववादी अफजल गुरू को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई है. इस न्यूज में भी अफजल गुरू को कश्मीरी अलगाववादी बताया गया है. न्यूज में कश्मीर में कर्फ्यू लगाने की भी जानकारी दी गई है. इसके अलावा 'न्यूज पाकिस्तान' ने अफजल गुरू को कश्मीरी मुस्िलम बताते हुए लिखा है कि संसद में हमले की साजिश बनाने में शामिल अफजल गुरू को दिल्ली में फांसी पर लटका दिया गया.

International News inextlive from World News Desk