मेरठ (ब्यूरो)। निर्भया के चारों दोषियो को फांसी देने की तारीख मंगलवार को मुकर्रर हो गई है। जैसे ही ये जानकारी मेरठ के पवन जल्लाद को मिली तो वह खुश हो गया। उसने मीडिया से बातचीत में कहा कि कि आखिर उसको इस दिन का लंबे समय से इंतजार था। पवन जल्लाद का कहना है कि जब भी उसके पास बुलावा आएगा, वह दोषियों को फांसी देने के लिए तुरंत रवाना हो जाएगा। पवन ने बताया कि उसने यह तैयारी पहले भी कर रखी थी लेकिन किसी कारणों से डेट पीछे हट गई थी, इसके बाद जब मंगलवार को कोर्ट ने उनकी सजा पर मुहर लगा दी है तो अब वह आरोपियों को फांसी पर लटकाने के लिए तैयार है।

आदेश मिलेगा तो हूं तैयार

पवन जल्लाद ने बताया कि अभी उसके पास फांसी देने का आदेश नहीं आया है। मगर आदेश आता है तो वह चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने का हौंसला रखता है। पवन ने बताया कि 16 दिसंबर को उन्हें दोषियों को फांसी देने के लिए तैयार होने का आदेश मिला था। अब दोबारा आदेश मिलेगा तो उन्होंने सबसे ज्यादा सुकून मिलेगा।

लखनऊ का जल्लाद अस्वस्थ

पवन जल्लाद ने बताया कि उनके अलावा लखनऊ में भी एक जल्लाद है, लेकिन उसकी तबीयत खराब है। जिसके चलते लखनऊ के जल्लाद चारों आरोपियों को फांसी देने से इनकार कर दिया है। पवन ने कहा कि निर्भया के साथ बलात्कार करने वालो को फांसी देने से कानून के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत होगा। साथ ही देश में एक संदेश भी जाएगा कि जो भी जघन्य अपराध करेगा उसकी सजा फांसी होगी।

अब हुआ न्याय

निर्भया के साथ हुए अमानवीय अपराध के आरोपियों को फांसी की सजा होने से इस तरह के अपराधियों में भय होगा। साथ ही इस तरह के अपराध की पीडि़त अन्य महिलाओं को भी न्याय की उम्मीद जगेगी।

डॉक्टर, संगीता त्यागी, फिजियोथैरेपिस्ट एवं प्राकृतिक चिकित्सक,

जिन्होंने गलत काम किया है, उनकी सजा तय है। न्यायिक प्रक्रिया अपने तरीके से काम करती है।

डॉक्टर, अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी, मेरठ

meerut@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk