ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड निर्देशक दिबाकर बनर्जी समेत अन्य कई लेखकों व फिल्मकारों ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कारों को वापस किया था। इसके आगे अनिल कपूर से यह पूछने पर कि थ्या पुरस्कार को लौटाना उचित है। इसपर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता।

यहां से उठा था मामला
याद दिला दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के देश में बढ़ती असहिष्णुता के मुद्दे पर दिए गए बयान के बाद से ही इसपर चर्चा जोरों के साथ शुरू हो गई थी। शाहरुख ने इसपर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह रचनात्मकता और धार्मिकता के प्रति संकीर्णता है। इससे राष्ट्र का अहित ही होगा, कोई हित नहीं।

नहीं लगता इन्हें ऐसा
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने राजधानी आए 58 वर्षीय अभिनेता ने शाहरूख के बयान पर साइबर सुरक्षा के संदर्भ में उचित कदम उठाने के लिए कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा था, लेकिन जितना वह उन्हें जानते हैं, उससे उनको नहीं लगता कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना रहा होगा।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk