मंडे नाइट को टेनिस का रोमांच चरम पर था. फैंस के सामने वर्ल्ड के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविक और नंबर टू रोजर फेडरर थे. यह दोनों फर्स्ट टाइम इंडियन ग्राउंड पर एक-दूसरे के सामने उतरे. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग में इन दोनों के बीच हुए मचअवेटेड मैच ने फैंस को, जिनमें आमिर खान और दीपिका पादुकोण जैसे सेलिब्रिटीज भी शामिल थे, कुर्सी से जकड़े रखा. टूर्नामेंट के बड़े मुकाबलों में पहले दोनों ने मैंस डबल्स में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और फिर फाइनली ग्रैड कांटेस्ट में इंडियन फ्रेंचाइजी इंडियन एसेस के फेडरर ने यूएई रॉयल्स के जोकोविक के अगेंस्ट 6-5 से जीत दर्ज की. हालांकि उनकी टीम इंडियन एसेस को यूएई रॉयल्स से 22-29 से डिफीट फेस करनी पड़ी.

अब तक का बेस्ट मैच
फेडरर और जोकोविक का कंपटीशन सारी दुनिया में फेमस है. दोनों के बीच कुल 36 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें 19 फेडरर ने और 17 जोकोविक ने जीते हैं. कई ग्रैंडस्लैम के फाइनल में भिडऩे वाले जोकोविक और फेडरर में यहां एक-एक गेम के लिए टफ फाइट हुई. स्कोर 5-5 होने के बाद मैच का डिसीजन शूटआउट में हुआ. पांच मिनट के शूटआउट में भी दोनों के बीच एक-एक प्वाइंट के लिए जबरदस्त जंग हुई. शूटआउट में फेडरर 6-5 से जीत गए. इसके बाद सुपर शूटआउट में जोकोविक ने अपनी टीम के लिए एक एक्ट्रा प्वाइंट गेन किया.

ITPL Roger Novak

एसेस की खराब शुरुआत
रॉयल्स के अगेंस्ट इंडियन एसेस की शुरुआत खराब रही. वुमैन सिंगल्स  में इंडियन एसेस की सर्बियाई प्लेयर एना इवानोविक को रॉयल्स की अमेरिकन प्लेयर क्रिस्टीना म्लादेनोविक से 5-6 से हार मिली.  लीजेंड सिंगल्स के सेट में पीट संप्रास को गोरान इवानिसिविक ने 6-3 से हराया. मिक्स्ड डबल्स में भी इंडियन एसेस को 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. मैंस डबल्स में इंडियन एसेस की ओर से फेडरर-गेल मोंफिल्स की जोड़ी और यूएई की ओर से नेनाद जिमोंजिक-मारिन सिलिक की जोड़ी उतरी. जब रॉयल्स 4-3 से आगे चल रहा था तो सिलिक के रिप्लेसमेंट में जोकोविक आए. स्कोर 5-5 तक पहुंचा. फेडरर ने शूट आउट में पीछे होने के बाद लगातार चार प्वाइंट बनाकर अपनी टीम को 6-5 से जीत दिलाई. आइपीटीएल का फाइनल राउंड 11 से 13 दिसंबर तक दुबई में होगा.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk