रोहित को भाता है मेलबर्न 
इंडियन टीम के सबसे धुरंधर प्लेयर्स में शामिल रोहित का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ खूब गरजा. रोहित ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक तो पहुंचाया, साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना लिया. वर्ल्ड कप में यह रोहित शर्मा की पहली और वनडे क्रिकेट में 7वीं सेंचुरी है. रोहित की बल्लेबाजी से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें एमसीजी ग्राउंड काफी भाता है. मेलबर्न में रोहित की यह दूसरी सेंचुरी है. फिलहाल अपना  134वां वनडे मैच खेल रहे रोहित वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाले भारत के 13वें और दुनिया के 102वें बैट्समैन बन गए हैं.

मेलबर्न के हाई-स्कोरर 
बांग्लादेश के खिलाफ इस शतकीय पारी के दौरान ही रोहित मेलबर्न में सबसे अधिक रन (335) बनाने वाले इंडियन क्रिकेटर भी बन गए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली (210) को पीछे छोड़ा है. इसके अलावा इस मैदान पर किसी भी इंडियन के सबसे अधिक स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर ही है. उन्होंने यहां इसी साल ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 138 रन बनाए थे. फिलहाल इस वर्ल्ड कप में रोहित यूएई (नाबाद 57) और आयरलैंड (64) के खिलाफ दो हॉफसेंचुरी भी जमा चुके हैं.

और सुधर गया रिकॉर्ड
दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाने वाले रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं था. इस छोटी टीम के खिलाफ रोहित की इससे पहले सबसे बड़ी पारी 43 रनों की थी. वहीं रोहित ने पहले की पांच पारियों में बांग्लादेश के खिलाफ 14.60 की औसत से कुल 73 रन ही बनाए थे. फिलहाल क्वॉर्टर फाइनल की यह पारी रोहित के पुराने दागों को जरूर धो देगी. रोहित के अब सात शतक हो चुके हैं, जिसमें से 3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2 श्रीलंका के खिलाफ जबकि 1-1 जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ बने हैं. रोहित एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में दो दोहरे शतक भी बनाए हैं. वनडे में सबसे बड़ी पारी (264 रन) का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है. 
   

 

रोहित को भाता है मेलबर्न
इंडियन टीम के सबसे धुरंधर प्लेयर्स में शामिल रोहित का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ खूब गरजा. रोहित ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक तो पहुंचाया, साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना लिया. वर्ल्ड कप में यह रोहित शर्मा की पहली और वनडे क्रिकेट में 7वीं सेंचुरी है. रोहित की बल्लेबाजी से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें एमसीजी ग्राउंड काफी भाता है. मेलबर्न में रोहित की यह दूसरी सेंचुरी है. फिलहाल अपना  134वां वनडे मैच खेल रहे रोहित वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाले भारत के 13वें और दुनिया के 102वें बैट्समैन बन गए हैं.


मेलबर्न के हाई-स्कोरर
बांग्लादेश के खिलाफ इस शतकीय पारी के दौरान ही रोहित मेलबर्न में सबसे अधिक रन (335) बनाने वाले इंडियन क्रिकेटर भी बन गए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली (210) को पीछे छोड़ा है. इसके अलावा इस मैदान पर किसी भी इंडियन के सबसे अधिक स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर ही है. उन्होंने यहां इसी साल ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 138 रन बनाए थे. फिलहाल इस वर्ल्ड कप में रोहित यूएई (नाबाद 57) और आयरलैंड (64) के खिलाफ दो हॉफसेंचुरी भी जमा चुके हैं.


और सुधर गया रिकॉर्ड
दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाने वाले रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं था. इस छोटी टीम के खिलाफ रोहित की इससे पहले सबसे बड़ी पारी 43 रनों की थी. वहीं रोहित ने पहले की पांच पारियों में बांग्लादेश के खिलाफ 14.60 की औसत से कुल 73 रन ही बनाए थे. फिलहाल क्वॉर्टर फाइनल की यह पारी रोहित के पुराने दागों को जरूर धो देगी. रोहित के अब सात शतक हो चुके हैं, जिसमें से 3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2 श्रीलंका के खिलाफ जबकि 1-1 जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ बने हैं. रोहित एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में दो दोहरे शतक भी बनाए हैं. वनडे में सबसे बड़ी पारी (264 रन) का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk