राजस्थान रॉयल्स ने उसकी जीत का सपना तोड़ दिया.

सोमवार को अहमदाबाद के मैदान में खेले गए आईपीएल-7 के इस मैच में कोलकाता की टीम राजस्थान के सामने ऐसे घुटने टेक देगी, किसी को इसका अंदाज़ा नहीं था.

एक समय केकेआर की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 121 रन बना लिए थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने महज दो रन देकर 6 विकेट झटक लिए और केकेआर का स्कोर 123 रन पर छह विकेट पहुंच गया.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहली हैट्रिक कप्तान वाट्सन ने लगाई और उसके बाद दूसरी हैट्रिक प्रवीन तांबे ने लगाई.

प्रवीन तांबे मैन ऑफ़ द मैच बने और पर्पल कैप उनके हिस्से आई. उनकी यह पहली हैट्रिक है.

गौतम गंभीर इस मैच में काफी लय में थे और उन्होंने रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर टीम का स्कोर सौ रन ऊपर कर दिया था.

उथप्पा ने तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 52 गेंदों पर 65 रन बनाए, जबकि गौतम गंभीर ने एक छक्का और छह चौकों की मदद से 34 गेंदों पर 54 रन बनाए. इसके बाद सिर्फ़ शाकिब अल हसन ही केवल दहाई तक पहुंच पाए. शाकिब ने बीस रन बनाए.

मुंह से छीना मैच

आईपीएल के इस सीजन में पांच मैचों में राजस्थान रॉयल्स की यह चौथी जीत है.

अंतिम छह ओवरों में केकेआर को 50 रनों की दरकार थी और उसके पास 10 विकेट थे, लेकिन अगले दो ओवरों में छह विकेट गंवा कर टीम मैच हार गई.

हालांकि उथप्पा ने गंभीर के साथ मिलकर टीम के विश्वास को कायम रखने की भरपूर कोशिश की. जब तक दोनों बल्लेबाज क्रीज पर रहे, सभी को लग रहा था कि टीम आसानी से जीत जाएगी.

एक सप्ताह में यह दूसरी बार हुआ है जब राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता से मैच एक तरह से छीना है.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण चुना.

राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पारी में 20 ओवरों में 170 रन बनाए और केकेआर के सामने 171 रनों की चुनौती पेश की.

राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक 44 रन केके नायर ने बनाए, जबकि एसवी सैम्पसन ने 37, शेन वाट्सन ने 31 और अजिंक्य रहाणे ने 30 रनों का योगदान दिया.

International News inextlive from World News Desk