शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

पंजाब के पठानकोट आतंकवादी हमले के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यह ऐलान किया। मंगलवार को राज्य के दो शहीदों, मानद कप्तान फतेह सिंह और हवलदार कुलवंत सिंह के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

संकट की घड़ी में साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि, देश की एकता और अखंडता की रक्षा के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले इन शूरवीरों को श्रद्धांजलि देने का राज्य सरकार का यह छोटा सा प्रयास है। यहां के कादियान विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान बादल ने बताया कि राज्य सरकार इन परिवारों को संकट की इस घड़ी से बाहर निकालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बादल ने कहा कि राज्य सरकार हमले के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसी भी सुरक्षाकर्मी के परिवार की हरसंभव मदद के लिए तैयार है, अब वो चाहे पंजाब का हो या बाहर का।

केंद्र सरकार से आग्रह

मुख्यमंत्री ने केंद्र से भी आग्रह किया कि, वे आतंकवादियों की किसी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए 'सीमा पर सभी लूप होल को प्लग करें। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि सीमा पार आतंकवाद को रोका जा सके। एक बार फिर इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाया जाएगा जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि दीदानगर और पठानकोट जैसे आतंकी हमले दोबारा न हों।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk