सचिन तेंदुलकर के बैट से जो भी रन निकलता है वह अपने आम में एक रिकॉर्ड बन रहा है. लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में रंग में लौट आए. मुश्िकल में फंसी टीम इंडिया की इनिंग को सचिन ने अपनी शानदार 71 रनों की इनिंग से संभाला. इस दौरान सचिन तेंदुलकर कुछ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर गए:-

होम ग्राउंड पर पूरे किए 7000 रन
सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई टेस्ट में अपने करियर की 67वीं टेस्ट हाफ सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने होम ग्राउंड्स पर 7000 रन पूरे करने का कारनामा भी किया. सचिन ने होम ग्राउंड्स पर 89 टेस्ट मैचों में ये रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले वे पहले इंडियन बैट्समैन हैं. टेस्ट क्रिकेट में होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है. जिन्होंने होम ग्राउंड पर 7,578 रन बनाए हैं. इंडिया में राहुल द्रविड़ ने होम ग्राउंड पर 5,598 रन बनाए हैं.

Saturday: The Lucky day for God

ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 3500 रन पूरे
सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 3500 रन भी पूरे कर लिए. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट ये रन 36 टेस्ट मैचों में बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जैक हॉब्स के नाम है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 3,636 रन बनाए हैं.

Sachin: कुछ खास है कुछ बात है

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk