यहां रहते थे सलमान
बताते चलें कि सलमान का जन्म इंदौर में ही हुआ था. उसके बाद अपने परिवार के साथ वह मुंबई में आकर रहने लगे. इंदौर नगर निगम का रिकॉर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि पानी के नल का कनेक्शन सलमान S/o सलीम खान के नाम पर ही है. उसका सर्विस क्रमांक 20836121800151 बताया गया है. निगम की ओर से मिले रिकॉर्ड पर गौर करें तो इंदौर में सलमान के घर का पता 4/2, ओल्ड पलासिया है.

नगर निगम उपायुक्त ने दी जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम उपायुक्त देवेंद्र सिंह चौहान बताते हैं कि ने बताया कि सलमान खान के नाम पर दिखाए गए रिकॉर्ड में जो पता बताया गया है उसपर साल 1988-89 में नल का कलेक्शन लिया गया था. कनेक्शन लेने के कुछ समय बाद तक टैक्स बराबर भरा गया. उसके कुछ समय बाद टैक्स भरना रुक गया. 1 अप्रैल, 2006 को इस वॉटर कनेक्शन पर 3,738 रुपये बकाया थे, जो अब बढ़कर 25,321 रुपए तक पहुंच गया हे.

नोटिस भेजने के बाद भी परिवालों ने नहीं चुकाया बकाया
बताते चलें कि नगर निगम की ओर से काफी कम कीमत पर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाता था. मौजूदा समय में पानी की सप्लाई 200 रुपये की दर से की जाती है. बताया जा रहा है कि सलमान के स्थानीय रिश्तेदारों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. यही नहीं नगर निगम की ओर से जब इसको लेकर पते पर नोटिस भेजा गया, उसके बाद भी टैक्स नहीं चुकाया गया.

जब पहुंचे थे सलमान इंदौर
सलमान ने इंदौर के पलासिया थाने के सामने कैंपस में अपना बचपन गुजारा है. यहां उनकी शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पूरी हुई है. इस स्कूल में उनके भाई अरबाज भी उनके साथ पढ़े हैं. बीते साल अपनी फिल्म 'जय हो' के प्रमोशन के लिए वह इंदौर आए थे. उस समय उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि वह चाहकर भी इंदौर में उस समय में जाने का समय नहीं निकाल पाते, जहां उनका बचपन गुजरा था.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk