पाकिस्तान में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की फैमिली ने प्राइम मिनिस्टर से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इंडियन गवर्नमेंट सरबजीत को बेस्ट पॉसिबल ट्रीटमेंट दिला पाने में नाकाम रही है.

पाकिस्तान से लौटने के बाद सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि मैं मनमोहन सिंह को बताना चाहती हूं कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सरबजीत के मामले को सही समय पर उठाने में वह असफल रहे हैं. उन्होंने सरबजीत के ब्रेन डेड होने की रिर्पोटों का खंड करते हुए कहा कि सही इलाज से उसकी जान बच सकती है. उसके हाथ और आंखें अभी भी हरकत कर रही हैं. उन्हें इस बात का डर है कि उनके वहां से आने के बाद पाकिस्तानी डॉक्टर और पुलिस कहीं कुछ गलत न कर दें.  

कौर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी डॉक्टर सरबजीत का ठीक से इलाज नहीं कर रहे हैं. डन्होंने सरबजीत को इलाज के लिए इंडिया या विदेश ले जाने या फिर इंडियन डॉक्टरों की टीम से इलाज कराए जाने की मांग की.

सरबजीत की फैमिली 28 अप्रेल को उसे देखने लाहौर के जिन्ना हॉस्पिटल गई थी, जहां उसे कोट लखपत जेल में उस पर हुए हमले के बाद इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. रिर्पोटों के मुताबिक सरबजीत के वकील की ओर से लाहौर हाई कोर्ट में उसका इलाज इंडियन डॉक्टर्स को करने की अनुमति देने संबंधी याचिका दायर की जा सकती है.

पाकिस्तान से लौटने के बाद सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि मैं मनमोहन सिंह को बताना चाहती हूं कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सरबजीत के मामले को सही समय पर उठाने में वह असफल रहे हैं. उन्होंने सरबजीत के ब्रेन डेड होने की रिर्पोटों का खंड करते हुए कहा कि सही इलाज से उसकी जान बच सकती है. उसके हाथ और आंखें अभी भी हरकत कर रही हैं. उन्हें इस बात का डर है कि उनके वहां से आने के बाद पाकिस्तानी डॉक्टर और पुलिस कहीं कुछ गलत न कर दें.  

कौर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी डॉक्टर सरबजीत का ठीक से इलाज नहीं कर रहे हैं. डन्होंने सरबजीत को इलाज के लिए इंडिया या विदेश ले जाने या फिर इंडियन डॉक्टरों की टीम से इलाज कराए जाने की मांग की.

सरबजीत की फैमिली 28 अप्रेल को उसे देखने लाहौर के जिन्ना हॉस्पिटल गई थी, जहां उसे कोट लखपत जेल में उस पर हुए हमले के बाद इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. रिर्पोटों के मुताबिक सरबजीत के वकील की ओर से लाहौर हाई कोर्ट में उसका इलाज इंडियन डॉक्टर्स को करने की अनुमति देने संबंधी याचिका दायर की जा सकती है.

 

National News inextlive from India News Desk